IPL में 190+ का स्कोर बनाने के बाद भी सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम

Matches lost after scoring 190+ batting first in IPL

Matches lost after scoring 190+ batting first in IPL: एक ऐसा वक्त था जब T20 क्रिकेट में कोई भी टीम 170 या 180 रन से ज्यादा बना देती थी तो उस स्कोर को पार कर पाना विरोधी टीम के लिए बहुत मुश्किल आता था लेकिन आईपीएल के आने से 200 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रहा। कई ऐसी टीमें हैं जो पहली पारी में 190 से ज्यादा रन भी बना लेती हैं लेकिन उस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाती हैं। 

आज हम जानेंगे कि IPL में कौन सी ऐसी टीम हैं जो सबसे ज्यादा बार 190 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी मैच हार गयी है। आइये इस बारें में विस्तार से  जानते हैं। 


190 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम 


रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 

IPL में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम एक ऐसी टीम रही है जिसकी बल्लेबाजी हमेशा मजबूत रही है लेकिन अपनी ख़राब गेंदबाजी की वजह से RCB हमेशा मैच हारती रही है। RCB ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के डीएम पर IPL में सबसे ज्यादा बार 190 से ज्यादा स्कोर किया है लेकिन इसके बावजूद भी सबसे ज्यादा मैच 190 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हारे भी हैं। 


गौरतलब है कि RCB ने 11 अप्रैल 2024 तक कुल 29 बार 190 से ज्यादा रन बनाये हैं वहीं इस 29 बार में से 11 बार टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। 


पंजाब 

दुसरे नम्बर पर पंजाब की टीम आती है। पंजाब की टीम ने IPL में 25 बार 190 से ज्यादा रन बनाये हैं लेकिन 8 बार ऐसा हुआ है कि पंजाब की टीम अपनी बोलिंग की वजह से इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पायी है। 

राजस्थान रॉयल्स 

तीसरे नम्बर पर आती है राजस्थान रॉयल्स की टीम। राजस्थान रॉयल्स ने कुल 27 बार 190 से ज्यादा रन बनाये हैं। लेकिन इन 27 बार में से 6 बार इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स 

चौथे नम्बर पर आती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में कुल 30 बार 190 से ज्यादा रन बनाये हैं और 5 बार इस स्कोर को डिफेंड करने में टीम नाकाम रही है। 

हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स 

पांचवें नम्बर पर आती पुरानी हैदराबाद की टीम। तब की हैदराबाद डेक्कन चार्जस ने 5 बार 190 से ज्यादा रन बनाये और इन 5 बार में से 3 बार 190 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम साबित हुई थी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स 

छठे नम्बर पर आती है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में कुल 17 बार 190  या 190 से ज्यादा का स्कोर किया लेकिन इन 17 बार में ऐसा 3 बार हुआ है कि कोलकाता की टीम इस स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम रही है।   

READ ALSO: 

मुंबई इंडियंस लगातार 3 IPL सीज़न में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी

सनराइजर्स हैदराबाद 

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी हमेशा उनका मजबूत पक्ष रहा है। इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद  की टीम ने 19 बार 190 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया और मात्र 3 बार ही स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम रही।