विराट कोहली रिकॉर्ड — वनडे विश्व कप में विराट कोहली ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली अब वनडे में नंबर 3 पर सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं कोहली वनडे में नंबर 3 पर 11000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली के नाम वनडे में नॉन-सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसा कर उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। संगकारा के नाम वनडे में गैर सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुल 112 बार 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड दर्ज था। विराट कोहली ने 113 दफा 50+ स्कोर बनाने में सफलता हासिल कर ली है।
इसके अलावा ICC विश्व कप 2023 के 5वें मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की पारी खेलकर ICC व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:
विराट कोहली- 2720 रन से ज्यादा
सचिन तेंदुलकर - 2719
रोहित शर्मा- 2422
युवराज सिंह- 1707
सौरव गांगुली- 1671
महेंद्र सिंह धोनी- 1492
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली भारत की ओर से ICC टूर्नामेंट यानी वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप तथा चैम्प्यन्स ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।कोहली ने ऐसा कर तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन ने भारत की ओर से ICC टूर्नामेंट वनडे और टी-20 में कुल 2719 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: SA vs SL के खिलाफ मैच में टूटे कई रिकॉर्ड, देखें लिस्ट
वहीं, अब कोहली इस मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। जिनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट वनडे और टी-20 विश्व कप में कुल 2422 रन दर्ज है।
इसके अलावा इस मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। गौरतलब है कि सचिन ने भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 5490 रन बनाये थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेलकर विराट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5517 रन बनाये हैं। इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का औसत भी 88.98 सबसे ज्यादा है।