ODI WC 2023: वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, भारत का नम्बर तीसरा

Most Wins in ODI World Cup: इस साल का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी। इस बार के एशिया कप का फ़ॉर्मेट वनडे है। भारतीय टीम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन अपनी तैयारी को पुख्ता करना चाहेगी। भारतीय टीम दो वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है लेकिन इस बार चूँकि वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है तो फैन्स और भारतीय टीम दोनों चाहेगी कि ट्राफी भारतीय टीम ही जीते।


पिछले 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल का किताब अपने नाम किया था। इंग्लैण्ड की टीम भी चाहेगी कि वर्ल्ड कप ट्राफी को रिटेन किया जाए। इसके लिए इंग्लैण्ड की टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने बेन स्टोक्स को रितायार्मेंट से वापिस भी बुला लिया है।

आइए जानते हैं कि वह कौन सी टीम है जो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है- 

10- दसवें स्थान पर जिम्बाब्वे आती है जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 57 मैच खेलते हुए 11 मैच में जीत हासिल की है और 42 मुकाबले हारी हैं , जबकि 1 मैच टाई  और 3 मैच बेनतीजा रहा है । 

09- नौवें स्थान पर बांग्लादेश की टीम आती है जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 40 मैच खेलते हुए 14 मैच में जीत दर्ज की और 25 हारी है,जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है । 
 

08- आठवें स्थान पर श्रीलंका की टीम आती है जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 80 मैच खेलते हुए 38 में जीत हासिल की है,और 39 हारी है जबकि 1 मैच टाई व 2 मैच बेनतीजा रहा है। श्रीलंका सन 1996 में पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनी थी।

07- सातवे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम आती है जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 64 मैच खेलते हुए 38 में जीत हासिल की है,और 23 हारी ,जबकि 2 मैच टाई व 1 बेनतीजा रहा है ।

06- छठवें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम आती है जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 80 मैच खेलते हुए 43 में जीत दर्ज की है और 35 हारी है ,जबकि दो मैच बेनतीजा रहा है। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 के दोनो वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले जीती थी।

यह भी पढ़ें: 

महिला ने सबसे लम्बी दाढ़ी रख बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

05- पांचवे स्थान पर पाकिस्तान की टीम आती है। जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 79 मैच खेलते हुए 45 में जीत दर्ज की है और 32 बार हारी है जबकि दो मैच बेनतीजा रहा है पाकिस्तान सन 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बना थी।

04- चौथे स्थान पर पूर्व विजेता इंग्लैंड की टीम आती है। जिसने वर्ल्ड कप इतिहास में 83 मैच खेलते हुए 48 मैच में जीत दर्ज की है और 32 हारी है ,जबकि 2 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनी थी।

03-  तीसरे स्थान पर भारतीय टीम आती है जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 84 मैच खेलते हुए 53 में जीत दर्ज की है और 29 मुकाबले हारे हैं ,जबकि एक-एक मैच टाई व बेनतीजा रहा है। भारतीय टीम सन 1983 में पहली बार और दूसरी बार 2011 में वर्ल्ड कप विजेता बनी थी।

02- दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम आती है,जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में 89 मैच खेलते हुए 54 में जीत हासिल की है और 33 मुकाबले हारे हैं,जबकि एक-एक मुकाबला टाई और बेनतीजा रहा है। इस टीम ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

यह भी पढ़ें: 

बिना IPL सीजन के भी CSK ने बनाया रिकॉर्ड, बनी पहली IPL टीम

01- पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आती है जिसने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 94 मैच खेले हैं। जिसमे से उन्होंने 69 मैचों में जीत हासिल की, और 23 में उन्हें हार मिली है, जबकि एक - एक मैच टाई और बेनतीजा रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप जीता है। सन 1987,1999,2003 और 2007 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप विजेता बनी है।