इस समय IPL का सीजन नहीं चल रहा है लेकिन फिर भी IPL की एक टीम ने साल के इस दौरान भी एक रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल यह किसी विदेशी लीग में किसी आईपीएल टीम के परफोर्मेंस की नहीं, बल्कि आईपीएल टीम का ही रिकॉर्ड है। दरअसल हम बात कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की। इस टीम ने 17 अगस्त 2023 को वह कमाल कर दिया जो आज तक कोई IPL टीम नहीं कर पायी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का न सीजन चल रहा हो और न टीम का कोई प्रैक्टिस मैच चल रहा है लेकिन फिर भी आईपीएल में सबसे प्रसिद्ध टीमों से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 अगस्त 2023 को वह करके दिखाया है जो पहले आईपीएल के 10 टीम में से कोई भी टीम नहीं कर पायी।
यह भी पढ़ें:
कोहली के अंडर खेले तेज गेंदबाज ने उनकी कप्तानी को लेकर कह दी बड़ी बात
CSK ने ऑफ़ सीजन में भी कर दिखाया कमाल ,
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार के दिन ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ फैन फॉलोइंग करने वाली पहली IPL टीम बन चुकी है। गौरतलब है कि 2023 के आईपीएल सीजन में CSK चैंपियन बनी है। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम गुजरात टाइटंस को फाइनल में हराकर 5वी बार आईपीएल का ख़िताब जीता।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 14 सीजन में से 12 बार प्लेऑफ में गई है और 15 सीजन में 10 बार फाइनल में गई है। 10 फाइनल में CSK की टीम 5 फाइनल हारे है और 5 फाइनल जीते हैं। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाये हैं। सुरेश रैना ने CSK की तरफ से 5529 रन बनाए हैं और इन्ही के नाम CSK के लिए सबसे पचास 50 मारने का रिकॉर्ड है। सुरेश रैना ने 40 बार CSK के लिए 50 का आंकड़ा पार किया है।
CSk के लिए बेस्ट विकेटकिपिंग महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। उन्होंने कुल 161 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। धोनी ने विकेट के पीछे 118 कैच लिए और 43 स्टंपिंग की है। CSK के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी महेंद्र सिंह धोनी के नाम है।
धोनी ने CSK के लिए 218 मैच खेले हैं। CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो टॉप पर है। ब्रावो ने CSK के लिए 144 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 168 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी दमख़म दिखाया है। ब्रावो ने अपने बल्ले से CSK के लिए 1556 रन भी बनाए हैं।