भारतीय क्रिकेट को करीबी से फालो करने वाले क्रिकेट प्रशंसकों को यह जरूर आभास होगा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में दबदबा बनाये रखा था। विराट कोहली अपनी कप्तानी में टेस्ट की दोनों पारियों में विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट लेने पर जोर दिया करते थे। इसके लिए वह गेंदबाजों को काफी सपोर्ट किया करते थे। इसका असर पर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा।
आपको बता दें कि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को 2014 में टेस्ट की कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिली और इन्होंने 2014-2022 तक टेस्ट टीम की कमान संभाली। विराट कोहली को वनडे टीम की कमान 16 जनवरी 2017 को मिली।
वह दुनिया के दूसरे कप्तान है जिन्होंने कप्तानी करते हुए 21 शतक लगाए है। नंबर एक पर रिकी पोंटिंग है। रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में कुल 22 शतक लगाए हुए है। विराट कोहली को T20 फार्मेट में साल 2017 में ही t 20 कमान भी संभाली थी।
वहीं भारत का एक ऐसा तेज गेंदबाज है जो कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का लम्बे अरसे तक हिस्सा रहा है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली की कप्तानी को कई बातें कही। आइए जानते है किस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली की कप्तानी को सर्वश्रेष्ठ बताया है।
भारत के कई तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिनमे से एक है इशांत शर्मा-
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विराट कोहली को टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। उन्होंने कहा कि मैं अभी तक जिनके अंडर खेला हूं उनमें से विराट कोहली बेस्ट कैप्टन है।
इशांत शर्मा ने क्यों बताया कि विराट कोहली बेस्ट कैप्टन है?
उन्होंने कहा है कि विराट कोहली गेंदबाज को समझाते हैं कि किस बैट्समैन को कैसी बॉल डालनी है और कैसे आउट करना है और वह हर किसी को अच्छा करने के लिए मौका देते हैं जिससे गेंदबाज को अच्छा से अच्छा करने का मौका मिलता है।
विराट कोहली ने 2014-2022 तक टेस्ट में भारत की कमान संभाली। इस दौरान विराट कोहली ने 68 मैच खेले, जिसमे भारत को 40 में जीत मिली ।
वही टीम ने इस दौरान सिर्फ 17 मैच गवाएं है और 11 मैच ड्रा रहे। जिनमे घर में 24 जीत और घर के बाहर 15 जीत मिली। टेस्ट में विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए ,68 मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं जिनमे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रनो का रहा है। विराट कोहली के नाम भारत की तरफ से कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली के बाद MS धोनी है जिन्होंने 60 टेस्ट मैच कप्तान के तौर पर खेले हैं।
यह भी पढ़ें:
SKY और गौतम गंभीर की रिकॉर्ड कैटेगरी में आने से 1 रन से चूके तिलक वर्मा
विराट कोहली के नाम अब तक भारत के लिए घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 24 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली के बाद घरेलू सरजमीं पर एमएस धोनी है जिन्होंने 21 टेस्ट मैच जीते हैं। विराट के कप्तान रहते हुए भारत ने घरेलू सरजमीं पर खेली गई 11 सीरीज में से एक भी नहीं हारी है।
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सात दोहरे शतक आए। कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक के साथ वह भारत की तरफ से पहले स्थान पर है।