चेन्नई सुपर किंग्स की 2025 सबसे खराब सीजन लगातार पाँच हार और घर में शर्मनाक प्रदर्शन

घर से लेकर बाहर तक 2025 आईपीएल में CSK की ऐतिहासिक हारों की शर्मनाक कहानी

2025 इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ज्यादा खास नहीं गुजरा है। जिस चेपॉक स्टेडियम को वर्षों तक उनको विपक्षी टीमों हरा भी पाती थी। आज वहीं इस साल इतिहास के सबसे शर्मनाक पलो का गवाह बना। इस सीजन में CSK ने ऐसी हारों का सामना किया, जो उनके प्रशंसकों के लिए अविश्वसनीय और दिल तोड़ने वाली रहीं।

आइए जानते हैं कि वह कौन कौन से शर्मनाक रिकॉर्ड है जो चेन्नई सुपर किंग्स ने 2025 में अपने नाम किए हैं 

1.लगातार पांच हार और चेपॉक जीतने का सिलसिल खत्म

CSK पहली बार आईपीएल इतिहास में लगातार पाँच मैच हार गई जो उनके लिए मानसिक रूप से बड़ा झटका था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ये सभी हार चेपॉक में आईं वो मैदान जिसे “फोर्ट्रेस” कहा जाता था। टीम ने पहली बार चेपॉक में लगातार पाँच मैच गंवाए, जिससे उनका घरेलू दबदबा पूरी तरह खत्म हो गया। जहां पर विपक्षी टीम धराशाही हो जाती थी वहीं 2025 में और टीमों ने CSK को उनके ही घर में हराया है।

2.इतिहास ने खुद को बदले अंदाज़ में दोहराया

इस सीजन में CSK टीम को 17 साल बाद चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं 15 साल बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी चेपॉक में CSK को हराकर पुरानी यादें ताज़ा कर दीं। SRH ने IPL इतिहास में में पहली बार चेपॉक में CSK को मात दी। और KKR ने भी इनको हार का सामना कराया। यह सब हार बता रही है कि CSK की टीम किस बुरे दौर से गुजर रही है।

3.केकेआर के सामने घुटने टेकती CSK

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने CSK को न केवल चेपॉक में हराया बल्कि दो बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाए। एक तो यह कि CSK ने चेपॉक में अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया और दूसरा उन्हें आईपीएल में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा जिसमें 59 गेंदें शेष थीं। चेपॉक में ही KKR ने CSK को 50 रनों से हराकर मैदान पर उनका आत्मविश्वास तोड़ दिया।

 

4.RCB से दूसरी हार

इतिहास में पहली बार CSK को आरसीबी के खिलाफ दोनों लीग मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यह उस टीम के लिए एक बड़ी मानसिक हार थी जिसने वर्षों तक RCB पर अपना दबदबा बनाए रखा था। लेकिन इस सीज़न RCB ने भी दिखाया है कि अब हम पुरानी RCB नहीं रहे।

5. 2025 IPL एलिमिनेट होने वाली पहली टीम 

CSK 2025 में सिर्फ दो मैच जीत सकी है जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉइंट को हराया था उसके बाद तो सभी टीमों से हार सामना करना पड़ा। जिससे वह 2025 IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।