WPL के चौथे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से प्रारंभ होने जा रहा है और फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा जिसमें हर सीजन की तरह 5 टीमें आपस में मुकाबला खेलेंगी लेकिन सीजन प्रारंभ होने से पहले 3 टीमों को बड़ा झटका लगा है
आइए जानते हैं कि वह कौन से खिलाड़ी हैं और किस किस टीम को बड़ा झटका लगा है
1.RCB एलिस पैरी
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी WPL के चौथे सीजन से बाहर हो चुकी है जो अभी तक 3 सीजन में RCB के लिए एक अहम बल्लेबाज थी जो 2024 में RCB को पहली ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी इन्होंने RCB के लिए 25 मैच खेलते हुए 64.8 की एवरेज से 972 रन बनाए हैं जिसमें 8 अर्धशतक भी लगाए हैं जिसमें इनका सर्वोच्च स्कोर 90 upw खिलाफ बनाए थे।
एलिस पैरी के न होने पर आकाश चोपड़ा के शब्द
आरसीबी ने जीत हासिल की है और उन्हें इस बात का हल्का झटका लगा है कि एलिसे पेरी टीम में नहीं हैं। उन्होंने सायली सतघारे को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। कौशल के मामले में दोनों एक जैसी हैं, लेकिन वह एलिसे पेरी जैसी खिलाड़ी नहीं बन सकतीं क्योंकि एलिसे पेरी का कौशल स्तर उनसे बहुत अलग है।
2. DC एनाबेल सदरलैंड
एनाबेल सदरलैंड भी wpl 2026 से बाहर हो चुकी है एनाबेल सदरलैंड ने DC के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 150 रन और 13 विकेट लिए हैं। एनाबेल सदरलैंड की जगह एलाना किंग की टीम में मौका मिला है यह ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर जिन्होंने पिछले सीज़न में UP वॉरियर्ज़ के लिए खेला था 27 T20I मैच खेल चुकी हैं और 27 विकेट लिए हैं एलाना किंग 60 लाख रुपये की रिज़र्व कीमत पर DC में शामिल होंगी।
3. Up warrior तारा नॉरिस
तारा नॉरिस wpl 2026 से बाहर हो चुकी है लेफ्ट-आर्म मीडियम पेसर तारा नॉरिस को 18 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक नेपाल में होने वाले 2026 ICC महिला T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए USA नेशनल टीम में चुना गया है इस वजह से वह wpl 2026 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। UP वॉरियर्स ने उनकी जगह अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया है। नॉट को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर साइन किया गया है।




.jpg)
