करियर में कभी नहीं की कप्तानी, फिर भी इस भारतीय तेज गेंदबाज को बनाया गया टीम का कप्तान

No experience, no preparation... yet this player was handed the captaincy!

कोई तेज गेंदबाज किसी टीम की कप्तानी करें, यह बहुत ही कम देखने को मिलता है और वो भी भारत में, यह तो नामुमकिन लगता है। लेकिन हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद में एक ऐसा ही फैसला लिया गया है जहाँ एक तेज गेंदबाज को टीम की कमान सौंपी गयी है।

इस तेज गेंदबाज के पास कप्तानी का कोई भी अनुभव नहीं है लेकिन फिर उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलता और अनुभव के आधार पर उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं- 

हैदराबाद ने मोहम्मद सिराज को बनाया रणजी टीम का कप्तान 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैदराबाद की रणजी ट्रॉफी टीम में बचे हुए मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। वही G राहुल सिंह को को उप कप्तान चुना गया है। हैदराबाद की टीम मुंबई और छत्तीसगढ़ के खिलाफ 22 जनवरी और 29 जनवरी को रणजी मैच खेलेगी। 

तिलक वर्मा की चोट के बाद लिया गया फैसला

यह फैसला तिलक वर्मा की चोट के बाद लिया गया है। गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने विजय हरारे ट्रॉफी में और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी की थी

लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में चोटिल होने के बाद तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं तो ऐसे में हैदराबाद को अपने बचे हुए रणजी मैचों के लिए मोहम्मद सिराज को कप्तान नियुक्त करना पड़ा। 

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज के पास कप्तानी का कोई भी अनुभव नहीं है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके अनुभव और सफलता को देखते हुए हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रणजी ट्रॉफी का कप्तान चुना है।

वैसे मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के लिए इस सीजन में कोई भी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हरण हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए कुछ मैच खेले हैं।

बता दे की मोहम्मद सिराज 2015-16 से हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 309 विकेट झटके हैं। 10 बार उन्होंने 5 विकेट एक पारी में लिए हैं। 

हैदराबाद इस समय रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी में चौथे नंबर पर है। उसके पांच मैचों में 13 पॉइंट्स हैं। वही मुंबई और जम्मू कश्मीर इसमें टॉप टू टीम है। वर्तमान समय में मोहम्मद सिराज अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। बड़ोदरा में खेल गए पहले मैच में उन्होंने दो विकेट लिए। इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया।