भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन दूसरी बार दूल्हा बनने की तैयारी में है धवन अपनी गर्लफ्रेंड आयरलैंड की सोफी शाइन के साथ शादी करेंगे जिसमें क्रिकेट जगत और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। शिखर धवन की यह दूसरी शादी होगी । उनकी पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी जिनसे उनका एक 11 साल का बेटा भी है दिल्ली की एक फैमिली कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2023 में शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी दी थी।
कौन है शाफी शाइन
35 वर्षीय सोफी शाइन का जन्म जून 1990 लिमरिक आयरलैंड में जन्म हुआ था यह एक आयरिस नागरिक है सोफी शाइन अबू धाबी स्थित नॉर्थन ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में द्वितीय उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं सोफी ने अपनी शिक्षा आयरलैंड में प्राप्त की थी लेकिन अब वह शिखर धवन की बदौलत वह धीरे धीरे भारत में अपना घर बसाने वाली है
शिखर धवन- सोफी शाइन की पहली मुलाकात
शिखर धवन और सोफी शाइन की मुलाकात दुबई में हुई थी इसके बाद कई मौके पर दोनों को एक साथ देखा गया है इस प्रेमी जोड़े को पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक मैच में साथ बैठे देखा गया था दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं।
शिखर धवन की पहली शादी कब और क्यों तलाक़ हुआ
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी 30 अक्टूबर 2012 को शादी हुई थी शिखर धवन से पहले आयशा मुखर्जी की शादी हो चुकी थी जिससे आयशा को पहले पति से 2 बेटियां थी लेकिन फिर भी शिखर धवन ने सौतेले पिता होने का रिश्ता बखूबी निभाया दिसंबर 2014 को शिखर धवन और आयशा मुखर्जी को एक बेटा जिसका नाम जोरावर रखा था।
समय बीतता गया दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू होने लगे और दोनों के बीच दरारें आने लगी साल सितंबर 2021 को दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और दो साल एक दूसरे से अलग रहने के बाद अक्टूबर 2023 को दोनों के बीच तलाक हो गया
शिखर धवन का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच
भारत के सबसे प्रमुख सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर अपने 14 साल के शानदार करियर का अंत कर दिया है। धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए खेला था। उन्होंने 269 मैचों में 24 शतकों सहित 10,867 रन बनाकर क्रिकेट से विदाई ले ली थी।




.jpg)
