ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ बेन डकेट ने CT और वनडे क्रिकेट में बनाये यूनीक रिकॉर्ड

Ben Duckett etches name in record books with historic century against Australia

बेन डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के पहले मैच में 143 गेंदों पर 165 रन बनाए। दो शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद 30 वर्षीय खिलाड़ी बेन डकेट ने अपनी लय बनाए रखी और आक्रामक क्रिकेट खेलकर 165 रनो की पारी खेली। उन्होंने जो रूट के साथ 158 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और रूट के आउट होने के बाद डकेट ने पारी को संभाला और शानदार पारी खेली।

बेन डकेट ने रचा इतिहास

डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करके भी इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नाथन एस्टल ने 2004 में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 145 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे डकेट ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 165 रनों की पारी खेलकर तोड़ दिया था। रूट के आउट होने के बाद डकेट को मध्यक्रम बल्लेबाजों से बहुत कम समर्थन मिला। 

जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 351/8 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की कमी खली और इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। बेन ड्वारशुइस ने फिल साल्ट और जेमी स्मिथ के दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मैच के बीच में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें बोर्ड पर विशाल स्कोर बनाने में मदद मिली।

पारी के अंत में जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन जोश इंग्लिश और ग्लेन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैण्ड को हराकर चैम्पियंस ट्राफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। 

2009 चैम्पियंस ट्राफी के बाद ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्राफी में मिली पहली जीत 

गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्राफी 2025 में इंग्लैण्ड को हराकर मिली जीत ऑस्ट्रेलिया की चैम्पियंस ट्राफी में 2009 के बाद पहली जीत है। 

वनडे में 165 स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज 

Champions Trophy batting records in Hindi

बेन डकेट वनडे क्रिकेट में 165 रन बनाने पहले बल्लेबाज बन गए है। अभी तक 0 से लेकर 183 अंक के सभी स्कोर बन चुके थे लेकिन 165 अंक का स्कोर वनडे क्रिकेट में नहीं बने थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डकेट ने 165 अंको वाली रनो की पारी खेलकर इस स्कोर को प्राप्त कर लिया। अब 0 से लेकर 183 अंक के सभी स्कोर बन चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

CT 2025: धोनी को पीछे छोड़ टॉम लाथम और रयान रिकेल्टन ने विकटकीपिंग में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

183 रनो का स्कोर बनाने वाले तीनो भारतीय खिलाड़ी ने की भारत की कप्तानी 

गौरतलब है कि भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में अभी तक सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने 183 अंक का स्कोर बनाया है। रोचक बात यह है कि जब उन्होंने यह स्कोर बनाया था तब वे टीम के कप्तान नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी लम्बे समय तक की।