इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनके खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के दौरान कोरोनोवायरस से बचने के लिए मैच के बाद खिलाडियों से हाथ नहीं मिलाएंगे।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनके खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के दौरान कोरोनोवायरस से बचने के लिए मैच के बाद खिलाडियों से हाथ नहीं मिलाएंगे।

नई दिल्ली: चीन से फैले कोरोनावायरस का कहर अन्य एशियाई देशों में भी फ़ैल रहा है। इसके वजह से चीन में होने वाले कई बड़े खेल टूर्नामेंट टल चुके हैं। यहाँ तक जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक पर भी खतरा मंडरा रहा हैं। वहीँ अब क्रिकेट को कोरोनावायरस ने प्रभावित किया है। इंगलैंड के टेस्ट कप्तान ने जो रुट ने एक बयान दिया है। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनके खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के दौरान कोरोनोवायरस से बचने के लिए मैच के बाद खिलाडियों से हाथ नहीं मिलाएंगे।

सोमवार को कोरोनोवायरस पर रूट से इस बारें में जब पूछा गया तो उन्होंने अपना यह बयान दिया। आपको बता दें कि इंग्लैंड दो-टेस्ट खेलने के श्रीलंका का दौरा करेगा।

यॉर्कशायर के बल्लेबाज रुट ने हाथ मिलाने के बजाय कहा, इंग्लैंड के खिलाड़ी एक-दूसरे को मुट्ठी बांधकर बधाई देंगे। इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के अपने हालिया दौरे पर पहले टेस्ट के दौरान कई खिलाडियों के फ्लू की समस्याओं से परेशान थे। इस दौरे पर इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीच मैच में बीमार पड़ गए थे।

2020 England tour to SL

रुट ने इस बाबत कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कई खिलाडियों को फ्लू हो गया था। उसी से बचने के लिए हमने यह उपाय खोजा है। रुट ने कहा कि उनकी मेडिकल ने संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सलाह दी है।

रुट ने हालांकि सबको आश्वस्त किया कि कोरोनावायरस के चलते श्रीलंका का दौरा प्रभावित नहीं होगा। यह अपने समय पर खेला जाएगा।  आपको बता दें कि इंग्लैंड 19 मार्च को पहला टेस्ट श्रीलंका में खेलेगा। उससे पहले इंग्लैंड श्रीलंका में दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

इंग्लैंड टेस्ट मैचों से पहले शनिवार को कटुनाके में श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में से पहला खेलेगा। इंग्लैंड का यह दौरा ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा।

यह भी पढ़ें: फिल्म 'दंगल' की तरह हरियाणा में एक महिला को लड़नी पड़ी पुरुष पहलवान से कुश्ती, कारण हैरानी भरा
 

इंग्लैंड ने दो साल पहले श्रीलंका में टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती थी। लेकिन इस बार रुट भी मान रहे हैं कि इस बार चुनौती थोड़ा मुश्किल होगी। इंग्लैंड पहला टेस्ट गाले में 19 से 23 मार्च को और दूसरा टेस्ट 27 से 31 मार्च के बीच कोलंबो में खेला जायेगा।