CT 2025: धोनी को पीछे छोड़ टॉम लाथम और रयान रिकेल्टन ने विकटकीपिंग में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

wicketkeepers scoring centuries in champions trophy facts and records

इस समय चैम्पियंस ट्राफी का खुमार क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। आज हम चैम्पियंस ट्राफी के इतिहास से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स के बारे में जानेंगे। 2025 चैम्पियंस ट्राफी में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो जो चैम्पियंस ट्राफी के इतिहास को रोचक बना देते हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

पहली बार 2 विकेटकीपर ने बनाया शतक 

चैम्पियंस ट्राफी के इतिहास में अभी तक केवल दो बार ही विकेटकीपरों ने शतक बनाया है। लेकिन इस बार के चैम्पियंस ट्राफी में दो और विकेटकीपर ने शतक जड़कर इस लिस्ट को 4 विकेटकीपर वाली लिस्ट बना दिया है। अभी महानतम विकेटकीपर में गिने जाने धोनी भी चैम्पियंस ट्राफी में शतक नही जड़ पाए हैं।

2002 में ज़िम्बाम्वे के एंडी फ्लावर ने भारत के खिलाफ 145 रनों की पारी खेली थी जो विकेटकीपर द्वारा चैम्पियंस ट्राफी के इतिहास में खेली गयी सर्वोच्च रनों की पारी हैं। वहीं एंडी फ्लावर के अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी। 

इन दोनों विकेटकीपर के अलावा अभी तक और किसी विकेटकीपर ने चैम्पियंस ट्राफी में शतक नही लगा पाए थे। लेकिन 2025 के चैम्पियंस ट्राफी के तीसरे मैच तक ही दो विकेटकीपरों ने शतक जड़ दिया। 

चैम्पियंस ट्राफी के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने पाकिस्तान के खिलाफ 118 रनों की पारी खेलकर चैम्पियंस ट्राफी में शतक जड़ने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए। वहीं चैम्पियंस ट्राफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 103 रनों की पारी खेल कर इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए। 

यह भी पढ़ें: 

चैम्पियन ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड

वहीं टॉम लाथम के अलावा न्यूजीलैंड की और विल यंग ने भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ा था। इस तरह से दोनों न्यूजीलैंड की तरफ से चैम्पियंस ट्राफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

wicketkeepers scoring centuries in champions trophy stats

टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 148 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन यह उनका पहला चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट है। वहीं विल यंग ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 37 वनडे मैच खेले हैं। यह चैम्पियंस ट्रॉफी भी उनकी पहली चैम्पियंस ट्राफी है। 
 

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बन गए जिन्होंने अपने चैम्पियंस ट्राफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ा है। रयान रिकेल्टन का यह शतक उनका पहला वनडे शतक भी था। उन्होंने अपने छठवें वनडे मैच में यह कारनामा किया।  

गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्राफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से मात दी, वहीं दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। वहीं तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया। भारत अपना अगला मुकाबला 23 फ़रवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।