टीम इंडिया ने शनिवार को दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 50 रन से जीता था।
सीरीज के इस दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने शुरुआत से ही बड़े और आक्रामक शॉट खेले। 5वें ओवर में जब रोहित आउट हुए तो भारत का स्कोर 49 रन हो चुका था। जब तक पावरप्ले खत्म हुआ, तब तक स्कोर 61 था। हालांकि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली भी चलता बने और उनके बाद ऋषभ पन्त भी आउट हो गए।
ऋषभ पन्त और रोहित शर्मा का मैदान पर दिखा मजाकिया अंदाज
मैच के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उनके नए सलामी जोड़ीदार ऋषभ पंत के बीच पहले ओवर में ही एक मजाकिया वाकया हो गया और यह कैमरे में रिकॉर्ड भी हो गया। ऐसा देखा गया है कि ऋषभ पन्त अक्सर जो भी कहते हैं वह माइक पर सुनाई दे देता है इस मैच में भी ऋषभ पन्त ने माइक पर एक ऐसी बात कही जो कि रिकॉर्ड हो गया। लोग इसे जबरदस्त वायरल कर रहे है।
ऋषभ पन्त और रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में हुई कैद, जाने क्या बोला दोनों ने
दरअसल यह मजेदार वाकया तब हुआ जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ऋषभ पन्त के सामने आ गए। पन्त सिंगल ले रहे थे। और नॉन-स्ट्राइकर पर पहुँचने के बाद पंत ने मजाकिया अंदाज में रोहित शर्मा से पूछा “सामने आ गया था, "टक्कर मार दू क्या?"
रोहित शर्मा ने भी कोई हिचक दिखाए मजाक के अंदाज में कहा: "मार दे और क्या"
देखिये यह क्लिप
Rishabh Pant asking " takkar mardu kya" 😭😭❤️ pic.twitter.com/4I4bIEx0ZJ
— time square 🇮🇳 (@time__square) July 9, 2022
पन्त को ओपनिंग कराने के फैसले पर वीरेन्द्र सहवाग का आया रिएक्शन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्लेबाजी की शुरुआत करने के कदम का स्वागत किया है।
शनिवार को हुए मैच में पंत ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें:
एजबेस्टन में टेस्ट खेलना भारत के लिए पड़ा है हमेशा भारी, देखें रिकॉर्ड लिस्ट
सहवाग ने कहा कि उन्हें पंत द्वारा बल्लेबाजी की शुरुआत करने का विचार पसंद आया और उन्होंने इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद “टॉप” क्लास की गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार की भी तारीफ की।
सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की इंग्लैंड पर इस जीत के लिए बधाई दी।