IND vs ENG test Head To Head Record At Edgbaston
- भारत ने एजबेस्टन में कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं
- इन 7 टेस्ट मैचों में भारत का रिकॉर्ड बहुत ही ख़राब रहा है
- 2022 में भारत यहाँ पर 5वां टेस्ट मैच खेल रहा है
भारत एजेबेस्टन में इंग्लैण्ड के लिए 5 मैचों की सीरिज का 5वां मैच 2022 में खेल रहा है। वहीं भारतीय टीम का प्रदर्शन इस ग्राउंड पर कुछ ख़ास नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर भारत ने कुल 7 टेस्ट मैच खेलें हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि इन 7 टेस्ट मैचों में भारत को क्या रिजल्ट मिले हैं।
एजबेस्टन में भारत नहीं जीता है कोई टेस्ट मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इंग्लैण्ड के साथ चल रही सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारत एजबेस्टन टेस्ट को जीतता है तो सीरीज भारत के नाम होगी। वहीँ आपको जानकार हैरानी होगी कि भारत ने कुल 7 टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेले हैं और एक बार भी भारत को यहाँ जीत नसीब नहीं हुई है। अगर इस टेस्ट मैच को भारत जीतता है तो सीरीज जीतेगा ही साथ ही साथ एजबेस्टन के गढ़ को भी पहली बार फतह करेगा।
आइये जानते हैं कि भारत ने एजबेस्टन में जिनते टेस्ट जीते हैं उनमे क्या रिजल्ट रहा है।
1967
1967 में भारत में यहाँ पर इंग्लैण्ड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट मैच में भारत को 132 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
1974
1974 में भारत ने एजेबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला, जिसमे भारत को पहले टेस्ट के मुकाबले ज्यादा शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस टेस्ट मैच में भारत एक पारी और 78 रन से इंग्लैंड से हार गया।
1979
1979 में भारत ने एजबेस्टन में तीसरा टेस्ट मैच खेला। अफ़सोस की बात यह रही है कि इस टेस्ट मैच की हार पहले दोनों टेस्ट मैचों से ज्यादा बुरी रही। भारत यह टेस्ट मैच एक पारी और 83 रन से हारा।
India's Test results at Edgbaston :
— Trendy Cricket (@Trendy_Cricket) June 30, 2022
1967 - Lost by 132 runs
1974 - Lost by inngs & 78 runs
1979 - Lost by inngs & 83 runs
1986 - Draw
1996 - Lost by 8 Wkts
2011 - Lost by inngs & 242 runs
2018 - Lost by 31 runs
Ind never won a Test at Edgbaston.#ENGvsIND
1986
1986 में भारत ने जब इंग्लैंड का दौरा किया तो यहाँ पर अपना चौथा टेस्ट मैच खेला। यहाँ पर भारत को पहली बार जीतने का मौका था लेकिन इंग्लैंड ने मैच डरा करा लिया।
यह भी पढ़ें: जन्मा भारत में, घरेलु क्रिकेट न्यूजीलैंड के लिए और Intl क्रिकेट नीदरलैंड के लिए खेल रहा
1996
1996 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी तो यहाँ टेस्ट मैच खेला। अफ़सोस की बात यह रही है कि भारत को 5वीं बार भी जीत का स्वाद इस ग्राउंड पर नही मिल सका। भारत इस मैच को 8 विकेट से हार गया।
2011 में भारत जब इंग्लैंड गया तो यह सीरीज किसी खतरनाक सपने की तरफ थी। क्योंकि भारत सीरीज के सभी टेस्ट मैच हार गया। इन्ही में से एक टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया था। जहाँ पर भारत को अब तक इस ग्राउंड पर सबसे बड़ी हार एक पारी और 242 रन से झेलनी पड़ी।
2018
2018 में भारत ने यहाँ पर 7वां टेस्ट मैच खेला लेकिन इस किले को फतह करने में टीम नाकाम रही। इंग्लैंड ने भारत को यहाँ पर सातवीं बार नही जीतने दिया और इस बार 31 रन से हरा दिया।
2022 में भारत 8वीं बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेल रहा है देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया यहाँ पर अपना जीत का झंडा लहरा पाती है कि नहीं।