टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कूटे जाने वाले गेंदबाज

T20 World Cup: Bowlers who have conceded the most runs in a single match

टी20 क्रिकेट में गेंदबाज़ों के लिए रन रोकना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है। खासकर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट मेंअगर एक स्पेल खराब चला जाए, तो वह सालों तक रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाता है। 

आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के कुछ सबसे महंगे गेंदबाज़ी स्पेल के बारे में

1.सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) vs पाकिस्तान,( 2007) 64 रन (4 ओवर)

Sanath jayasurya most expensive spell in the T20 world cup history

2007, वर्ल्ड कप के पहले सीजन के 16 वे मैच में श्रीलंका vs पाकिस्तान के खिलाफ सनथ जयसूर्या ने 4 ओवर में 64 रन थे और एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। सनथ जयसूर्या का यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे खराब ओवर के रूप दर्ज हो गया है। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल रहा है।

2.मशरफे मुर्तज़ा (बांग्लादेश) ve पाकिस्तान,( 2014)63 रन (4 ओवर)

2014 वर्ल्ड कप के 27वे मैच बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए मुशर्रफ मुर्तजा ने 4 ओवर 63 रन दिए। जो वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्पेल है।

3.लामेक ओनयांगो (केन्या)vsश्रीलंका, (2007)61 रन (4 ओवर)

2007 वर्ल्ड कप के 8वे मैच में केन्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए लामेंक ओनयांगो ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 61 रन दिए। श्रीलंका ने इस मैच को 172 रनों से हार गई 

4.स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) vs भारत,( 2007)60 रन (4 ओवर)

2007 वर्ल्ड कप के 21वें मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 ओवर में 60 रन दिए। जिसमें इनके एक ओवर में युवराज सिंह ने 6 छक्के मारे थे जो टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर के 6 गेंदों में 6 छक्के मारने वाले पहले गेंदबाज बने।

5.मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) vs न्यूज़ीलैंड, (2021) 60 रन (4 ओवर)

Mitchell Starc 5th most expensive spell in the T20 World Cup history

2021 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 60 रन दिए। लेकिन यह फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत कर ICC ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

6.नवीन-उल-हक़ (अफगानिस्तान) vs भारत, (2021) 59 रन (4 ओवर)

 

2021 वर्ल्ड कप के 33वें मैच में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए, नवीन उल हक ने 4 ओवर में 59 रन दिए थे। जिसमें इनको विकेट की प्राप्ति नहीं हो पाई।

7.मार्क अडैर (आयरलैंड) vs ऑस्ट्रेलिया, (2022) 59 रन (4 ओवर)

Mark adair 7th most expensive over in the T20 World Cup history

2022 वर्ल्ड कप के 31वें मैच में आयरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए,मार्क adair ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 59 रन दिए थे। यह भी विकेट निकलने में नाकाम रहे।

8.बैरी मैकार्थी (आयरलैंड) vs स्कॉटलैंड, (2022) 59 रन (4 ओवर)

2022 वर्ल्ड कप के 7वें मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए, बैरी मैकार्थी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 59 रन दिए थे।

9.नेहेमाया ओधियाम्बो (केन्या) vs श्रीलंका,( 2007)57 रन (4 ओवर)

2007 वर्ल्ड कप के 8वे मैच में केन्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए नेहेमाया ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 57 रन दिए। श्रीलंका ने इस मैच को 172 रनों से हार गई 

10.जोगिंदर शर्मा (भारत) vs इंग्लैंड,( 2007)57 रन (4 ओवर)

जिस मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 छक्के मारे थे,उसी मैच के दूसरी पारी में भारत की तरफ से जोगिंदर शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 57 रन दिए थे।