क्रिकेट की दुनिया की भी खिलाड़ी एक ही लय में नहीं खेल सकता है। उतार- चढ़ाव होता रहता है। हर बल्लेबाज चाहता है कि शतक पे शतक लगाए लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है।ऐसे बल्लेबाज भी हैं,जो हर बार शतक न लगा पाए लेकिन अच्छे औसत के साथ रन बनाते हैं।आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात जो अच्छे औसत से रन बनाने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है इंडियन टीम में जगह ।
करुण नायर
करुण नायर डोमेस्टिक के रणजी ट्रॉफी में विदर्भ टीम के लिए खेलते है ।इन्होंने 11 मैचों की 13 परियों में 170+औसत के साथ 1000+ रन बनाए हैं। जिसमें इनका 7 शतक और 1 अर्धशतक है रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में तमिल नाडु के खिलाफ शतकीय पारी खेली,जब इनके टीम का 44-3 विकेट थे तब करुण नायर खेलने आए थे और अपनी सूझ बूझ के साथ शतकीय पारी खेली ।
भारत के अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
इंग्लैंड के साथ खेलते हुए अपने तिसरे टेस्ट मैच 19 दिसम्बर 2016 को भारत की ओर से खेलते हुए एम ए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई में अपने कैरियर के तिसरे पारी में नाबाद 303 रनों की पारी खेली।
इन्होंने भारत के लिए अंतिम मैच 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
वनडे में इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में डेब्यू किए थे। भारत के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं।जिसमें इन्होंने 2 परियों 23 की औसत से 46 रन बनाए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगा चुके हैं तेहरा शतक
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में डेब्यू करते हुए इन्होंने तेहरा शतक लगाया था। जिसमें इनका स्कोर 303 का रहा है टेस्ट में इन्होंने 41 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।
IPL में इन टीमों के लिए खेल चुके है।
IPL में इन्होंने सबसे पहले 2013 में RCB (रॉयल चैलेंजर बंगलुरू) के लिए सिर्फ 2 मैच खेले थे।इसके बाद 2014 इनको राजस्थान रॉयल्स ने चुना । 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 3 अर्धशतकों के 330 रन बनाए थे। IPL 2015 इनका अच्छा नहीं रहा है जिससे इनको ज्यादा मौके नहीं मिले । 2016 में इनको दिल्ली डेयरडेविल्स ने चुना । IPL के 10वें संस्करण के दौरान जाहिर खान की अनुपस्थिति में इन्होंने कुछ के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की थी। लेकिन उनका बल्लेबाजी भी प्रदर्शन सामान्य रहा । किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 में इनको अपनी टीम के लिए चुना ।उस सीजन में इन्होंने 300+ रन बनाए थे ।