WPL के चौथे संस्करण की शुरुआत हो चुकी है जिसमें सभी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है मुंबई और RCB के टूर्नामेंट की शुरुआत RCB ने जीत के साथ की। RCB इस सीजन में बॉलिंग के साथ बैटिंग में शानदार दिख रही है। RCB ने पहले मैच और दूसरा मैच जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत की है
ग्रेस हैरिस एक ओवर में 32 रन
WPL में एक और नया रिकॉर्ड ग्रेस हैरिस ने अपने नाम किया यह WPL के एक ओवर में 30+ रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी। इन्होंने UP warriors के खिलाफ 6 ओवर में देनदार डॉटिन के एक ओवर में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 32 रन बनाए ,जिसमें एक गेंद व्हाइट थी।
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में भी विस्फोटक शुरुआत देते हुए 12 गेंद में 25 रन बनाए थे। और दूसरे मैच में 40 गेंद में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए है।
इस मैच में स्मृति मंदना के साथ पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। जो इस सीजन में सर्वोच्च रनों की साझेदारी है जिसकी मदद से RCB ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया।
UP warriors के खिलाफ मैच की हाइलाइट
RCB और UP warriors के खेले गए मैच में RCB woman ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। UP warriors ने पहले बैटिंग करते हुए, दीप्ति शर्मा और देनदार डॉटीन ने क्रमश 45 ,40 रनों मदद से 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 143 रन बनाए।
बैटिंग करने उतरी RCB टीम ने 7.5 ओवर में 100 का आंकड़ा बिना विकेट गंवाए पार कर लिया। RCB को पहले विकेट के रूप ग्रेस हैरिस का 11.4 ओवर में बड़ा झटका लगा। लेकिन उन्होंने अपना काम करके अपना विकेट गंवाई।
RCB ने ग्रेस हैरिस और स्मृति मंदना के 47 रनों मदद से यह मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। और पॉइंट टेबल पर टॉप पर विराजमान हो गई।





.jpg)