SL vs ENG: जो कारनामा ऑस्ट्रेलिया और भारत श्रीलंका में नहीं कर पाए उसे इंग्लैंड ने 5 सालों में पहली बार कर दिखाया

England beating Sri Lanka in Sri Lanka makes records in odi series

जुलाई 2021 के बाद श्रीलंका अपने घर पर कोई भी वनडे सीरीज नहीं आ रहा था लेकिन अब जाकर 5 सालों के बाद कोई विदेशी टीम उनको उनके घर पर हरा पाई है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

पिछले कुछ सालों से श्रीलंका का टीम कमजोर मानी जाती रही है लेकिन 2021 से लेकर 2026 की शुरुआत तक कोई भी विदेशी टीम श्रीलंका में जाकर इन पांच साल में कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। 

पिछले 5 सालों में श्रीलंका ने अपने घर पर 12 वनडे सीरीज खेली इस दौरान कोई भी विदेशी टीम उन्हें वनडे सीरीज में उनके घर में नहीं हरा पाई। 

इसमें भारतीय टीम के साथ खेली गई सीरीज भी शामिल है जिसमें गौतम गंभीर के कोच बनने पर श्रीलंका ने भारत को 2- 1 से हराया था। 

इन 5 सालों में खेली गई 12 सीरीज में श्रीलंका ने दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को हराया है। 

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को भी वनडे सीरीज में हराया 

इस दौरान श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अन्य टीमों को इस दौरान हराया है। 

इंग्लैंड ने रोका श्रीलंका का विजय रथ 

अब जाकर इंग्लैंड की टीम जो इन 5 सालों में श्रीलंका वनडे सीरीज नहीं खेलने गई थी, 2026 की शुरुआत में खेलने गई तो उन्होंने श्रीलंका के विजय रथ को रोक जो कि पिछले 5 सालों और 12 वनडे सीरीज से चला आ रहा था। 

रूट के दम पर इंग्लैंड जीती यह सीरीज 

इस वनडे सीरीज के साथ इंग्लैंड ने 3 साल बाद विदेश में कोई वनडे सीरीज जीती है। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-1 से हराया। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे सीरीज के पहले दो मैचों में जो रूट ने अर्ध शतक जड़ा और तीसरे मैच में शतक जड़ा । 

सबसे ज्यादा वनडे सीरीज घर पर जीतने का रिकॉर्ड 

यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है जिन्होंने अपने घर पर 2002 से लेकर 2009 के बीच में 17 वनडे सीरीज जीती।