विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कई खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया है। जिसमें बल्लेबाजों में शतकों और रनों का तूफान चल रहा है,जिसमें सबसे ज्यादा उभरे हुए खिलाड़ी देवदत्त पडिकल है। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और खींचा है।
आइए जानते हैं कि वह किस तरह अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है
1. देवदत्त पडिकल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन
देवदत्त पडिकल ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 721 रन बनाए है। इस सीजन इनके बल्लेबाजी में अनोखा खेल देखने को मिला है। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
देवदत्त पडिकल के टक्कर में अभी कोई है, तो वह विदर्भ टीम के अमन मुखड़े है जिन्होंने 8 मैचों में 643 रन बनाए है।
2. इस सीजन सबसे ज्यादा शतक
देवदत्त पडिकल इस लिस्ट में भी ऊपर है। इस सीजन इन्होंने 8 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। और इस लिस्ट में भी अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वह है अमन मुखड़े,इन्होंने भी 8 मैचों 4 शतक लगाए हैं।
3. इस सीजन सबसे ज्यादा चौके
इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भी देवदत्त पडिकल इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इन्होंने इस सीजन 70 चौके लगाए हैं 8 इनिंग्स में। इस लिस्ट में भी अमन मुखड़े देवदत्त पडिकल का पीछा नहीं छोड़े है,अमन मुखड़े ने 8 मैचों में 70 चौके लगाए हैं।
4.देवदत्त पडिकल 8 मैचों में स्कोर
1. (118 गेंद में 147 रन vs झारखंड)
2. (137 गेंद में 124 रन vs केरला)
3. (12 गेंद 22 रन vs तमिलनाडु)
4. (116 गेंद 113 रन vs पांडुचेरी)
5. (120 गेंद में 108 रन vs त्रिपुरा)
6. (82 गेंद में 91 रन vs राजस्थान)
7. (39 गेंद में 35 रन vs मध्यप्रदेश)
8. (95 गेंद 81 रन vs मुंबई )
5 .दो कदम दूर विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जगदीशन के नाम है। 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में जगदीशन ने तमिलनाडु के लिए आठ मैचों में 830 रन बनाए थे।
देवदत्त पडिकल के पास अभी दो और मौके मिल सकते हैं अगर उनकी टीम सेमीफाइनल विदर्भ टीम से जीत जाते हैं। देवदत्त पडिकल जगदीशन से 109 रन दूर है। देखना दिलचस्प होगा क्या देवदत्त पडिकल इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर पाएंगे।





