लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को बेहद रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से हरा दिया। यह जीत न सिर्फ इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक रही बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी यह मुकाबला एक बेहद करीबी और दिल तोड़ने वाली हार है
जिस तरह युवा टीम अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद यह मैच हार गई इससे हर भारतीय प्रशंसक को दिल से बुरा लगा लेकिन फिर भी सभी लोग प्रशंसा कर है जिस तरह युवा टीम इंग्लैड को इंग्लैंड में टक्कर दी थी काबिले तारीफ है
भारत को सबसे कम रनों के अंतर से हार
भारत टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रनों के अंतर से हार के मामले में अब चौथे स्थान पर यह हार शामिल हो चुकी है। इससे पहले भारत 1999 में चेन्नई टेस्ट में पाकिस्तान से 12 रनों से हार गया था जिसमें सचिन तेंदुलकर की यादगार 136 रनों की पारी बेकार गई थी। 1977 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन से और 1987 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ भी 16 रन से मिली हारें इससे पहले की सबसे करीबी हार मिली थीं। अब 2025 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों की हार उस सूची में शामिल हो गई जहां रवींद्र जडेजा का नाबाद 61 रन भी टीम को जीत नहीं दिला सका।
इस हार की एक और खास बात यह है कि भारत ने पिछले दस वर्षों में जब-जब 200 से कम रनों के लक्ष्य का पीछा किया है उसमें उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
2015, गाले vs श्रीलंका: भारत 176 रनों का पीछा करने में असफल रहा
2018, बर्मिंघम vs इंग्लैंड: 194 रनों का पीछा करते हुए हार मिली
2024, वानखेड़े vs न्यूजीलैंड: घरेलू मैदान पर 147 रनों का पीछा नहीं कर सके
2025, लॉर्ड्स vs इंग्लैंड: 193 रनों के लक्ष्य से 22 रन दूर रह गए
इस मैच में खिलाड़ियों की बेकार गई कोशिश
इस मैच की पहली पारी इंग्लैंड 387 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इसमें गेंदबाजी में बुमराह ने 5 विकेट लेकर भारत की तरफ से अहम भूमिका निभाई
भारत ने अपनी पहली पारी में भी 387 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे स्कोर लेवल हो गया इसमें अहम योगदान kl Rahul का शतकीय पारी 100 से आई इसके बाद ऋषभ पंत के 74 रन और जडेजा के 72 रन ने पारी को संभाला था।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में वॉशिंगटन ने 4 विकेट बुमराह 2 सिराज ने 2 नीतीश रेड्डी और आकाश दीप 1-1 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड को 192 रनों पर ऑल आउट कर दिया। दिखने में इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड के बॉलरों ने समझा दिया कि इंग्लैंड में आकर चाहे छोटा लक्ष्य हो या बड़ा लक्ष्य हो घर में हमें हराना मुश्किल है।