बाबर आजम से 8 अक्टूबर को ही नंबर-1 का ताज छीन लेंगे शुभमन गिल, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Babar Azam and shubhman gill latest ranking and career comparison ratings and stats

विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है । इस महामुकाबले में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें मैदान पर अपनी तैयारिया शुरु कर चुकी है। भारत अपने खेल की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगा, जहां पर उसका सामना आस्ट्रेलिया से होने वाला है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

अगर वही बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग की बात करे , तो इस वक्त पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म नंबर 1 पर चल रहे हैं। हालांकि शुभमन गिल उनसे मात्र 10 रेटिंग पीछे हैं। गिल बाबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में पछाड़ सकते हैं। बस उन्हें इतने रन बनाने होंगे।

 

आईसीसी रैंकिंग्स में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आजम इस वक्त नंबर 1 पर चल रहे हैं। उनके पास 857 अंक हैं। वहीं शुभमन भारतीय ओपनर गिल की बात करें तो वह केवल बाबर आजम से 10 अंक पीछे चल रहे हैं। शुभमन गिल की रेटिंग 847 हैं। 

 

अगर 8 अक्टूबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल 22 रन जड़ देते हैं, तो वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को पीछे छोड़ कर नंबर 1 पर आ सकते हैं। बता दें कि बाबर आज़म का बल्ला एशिया कप 2023 में ज्यादा नहीं चला था। वहीं शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में शानदार प्रदर्शन किया था।

 

दोनो खिलाड़ियों का हाल ही में किया गया प्रदर्शन

बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने अपने आखिरी पांच वनडे मैच में 267 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर आजम ने 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया है। 

 

वहीं शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद शानदार वापसी की थी। उन्होंने सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 121 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने खेली गई वनडे सीरीज़ में शतक जमाया था। उन्होंने अपने आखिरी 5 वनडे मैच में 345 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1अर्धशतक अपने नाम किया है ।

 

 दोनो खिलाड़ियों का वनडे करियर

 

बाबर आज़म के  अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 49 टेस्ट मैच में 3772 रन बनाए हैं। वनडे में 108 मैच खेलते हुए उन्होंने 5409 रन बनाए हैं। वहीं 104 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 3485 रन बनाए हैं।

 

वहीं शुभमन गिल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 966 रन जड़ चुके है। 35 वनडे मैच में उन्होंने 1917 रन बनाए हैं। इसके अलावा 11 टी-20 मैच में 304 रनों को अपने नाम किया है।