ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ने बीच में छोड़ा था IPL, इस बार नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा

दो ऑस्टेलियाई खिलाड़ियों ने पिछली बार बीच में छोड़ा था आईपीएल, नीलामी में इस बार नही मिला कोई खरीददार 

Kane Richardson interview to Espncricinfo regarding being unsold in ipl 2022 auction

आईपीएल 2022 की नीलामी में इस बार कई नामी खिलाड़ियों का न बिकना काफी चौंकाने वाली बात रही है। सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, एडाम जैम्पा और शाकिब अल हसन का न बिकना काफी हैरानी वाली बात रही है। लेकिन नीलामी के बाद कई चीजें साफ़ हो रही है इन नामी खिलाड़ियों को क्यों नहीं खरीदा गया है। 

चूँकि स्टीव स्मिथ एक प्रोपर टी20 बैट्समैंन नहीं है, उन्हें कई बार टी20 क्रिकेट में स्ट्रगल करते देखा गया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे लेकिन वह कोई छाप नहीं छोड़ पाये और उन्होंने बीबीएल में भी हिस्सा नहीं लिया था इसलिए उनके टी20 रिकॉर्ड और पिछले आईपीएल सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए किसी भी आईपीएल टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नही दिखाई। 

READ THIS:

  IPL 2022 में सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, देखें

वहीं सुरेश रैना को न खरीदने पर सीएसके के सीईओ ने बताया कि उनके ख़राब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में नहीं खरीदा गया। वहीं शाकिब अल हसन श्रीलंका के साथ बांग्लादेश की सीरीज होने के कारण उपलब्ध नहीं थे इसलिए किसी भी आईपीएल टीम ने उन्हें खरीदा। 

दो ऑस्टेलियाई खिलाड़ियों ने पिछली बार बीच में छोड़ा था आईपीएल, नीलामी में इस बार नही मिला कोई खरीददार 

 

इस बार के आईपीएल में इस बार दो प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। इसी पर बात करते हुए एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसके पीछे की वजह बताई है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं- 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में केन रिचर्डसन और एडाम जैम्पा ने बीच में आईपीएल को छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। इन दोनों को इस बार आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला।

इस पर बात करते हुए केन रिचर्डसन ने Espncricinfo से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में आईपीएल को बीच में छोड़कर घर चले गए थे। उसी का कारण है कि इस बार किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस बार उन्हें और एडाम जैम्पा को नहीं खरीदा है।

पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से खेले थे केन रिचर्डसन और एडाम जैम्पा 

एडाम जैम्पा का टी 20 में बहुत बेहतर रिकॉर्ड है। लेकिन फिर भी किसी आईपीएल की टीम ने उन्हें नीलामी में इसलिए नहीं खरीदा क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में बीच में आईपीएल को छोड़ दिया था। पिछले बार एडाम जैम्पा और केन रिचर्डसन आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे।

उनका यूँ बीच में आईपीएल को बीच में छोड़कर जाना किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट को पसंद नहीं आया। इसलिए इस बार आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी टीम की तरफ से कोई खरीददार नहीं मिला। वहीं दुनिया के नम्बर 1 टी20 स्पिनर तबरेज शम्सी को भी खरीददार नहीं मिला। क्योंकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। 

हर एक फ्रेंचाइजी चाहती है कि वो जिस खिलाड़ी को खरीदे वह उनके लिए पूरे सीजन में खेले। यही कारण था कि जब शाकिब अल हसन ने बताया कि वह पूरे आईपीएल सीजन में नहीं उपलब्ध रहेंगे तो उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। आईपीएल की टीमें अब खिलाड़ियों से फुल कमिटमेंट और सपोर्ट चाहती है। यह बात अब धीरे-धीरे विदेशी खिलाड़ियों को समझ में आ रही है।