IPL में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड किसने जीता है, इस बारे में सभी जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कुल 184 IPL मैचों में 25 बार मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता।
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने सैकड़ों IPL मैच खेलें लेकिन मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड नही जीता है।
आज हम ऐसे ही कुछ क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा IPL मैच बिना मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीते, खेल डालें। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिना MOM अवार्ड के सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी (Most IPL matches without a Man of the Match award)
1:- स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी के नाम पर बिना मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीते सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। स्टुअर्ट बिन्नी ने बिना MOM अवार्ड जीते 95 IPL मैच खेल डाले थे।
2- सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आते हैं। उन्होंने कुल 93 आईपीएल मैच बिना मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीते खेल डाले।
3- धवल कुलकर्णी
बिना MOM अवार्ड जीते सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने की लिस्ट में तीसरा नाम धवल कुलकर्णी का है। धवल कुलकर्णीने 92 IPL मैच बिना मैन ऑफ़ मैच अवार्ड जीते खेल डाले थे।
4- वेणुगोपाल रॉव
इस लिस्ट में चौथा नाम वेणुगोपाल रॉव का आता है। उन्होंने कुल 65 IPL मैच बिना मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीते खेले थे।
5- अभिषेक नायर
बिना मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीते सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले क्रिकेटर की लिस्ट में 5वें नम्बर पर अभिषेक नायर का नाम आता है। उन्होंने 60 IPL मैच बिना मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीते खेल डाले थे।
IPL में सबसे ज्यादा 'मैंन ऑफ द मैच अवार्ड' जीतने वाले खिलाड़ी (Players who won Most IPL Man of the Match award)
1- एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने IPL में कुल 184 मैच खेले हैं। उनके नाम पर सबसे ज्यादा IPL मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कुल 25 MOM अवार्ड जीते हैं।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की कविता, उनके अर्धशतक के रिकार्ड्स और गेल का विराट पर 'कत्लेआम' करने वाला बयान
2- क्रिस गेल
क्रिस गेल ने कुल 142 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमे से उन्हें 22 बार मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला है। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने की लिस्ट में क्रिस गेल का स्थान दूसरा है।
3- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 230 मैच खेलें हैं। वह IPL में सबसे ज्यादा मेंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आते हैं। रोहित ने आईपीएल में कुल 19 MOM अवार्ड जीता है।
4- डेविड वार्नर
डेविड वार्नर आईपीएल में चौथा सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता है। वार्नर ने कुल 166 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमे से उन्हें 18 बार मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला है।
5- महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने की लिस्ट में 5वें नम्बर पर आते हैं। उन्होंने कुल 238 मैचों में 17 मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता है।