IPL 2022 में सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, देखें

IPL 2022 team players list with price in Hindi, IPL 2022 में सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, देखें

आईपीएल 2022 की नीलामी 12 फ़रवरी से शुरू होकर 13 फ़रवरी तक चली। इस दौरान कई खिलाड़ियों को करोड़ों रूपये मिले तो कुछ खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया। IPL 2022 ऑक्शन का सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेशा रैना का किसी टीम द्वारा खरीदा न जाना। कई फैन्स को यह बात हज़म नहीं हो रही है क्योंकि सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल की शुरुआत से अभिन्न अंग रहे हैं।
वहीं इस आईपीएल में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला रहा। जहाँ पहले आलराउंडर का आईपीएल नीलामी में दबदबा रहता था तो वहीं इस बार तेज गेंदबाजों को अच्छी वरीयता दी गयी और इन तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी रकम भी मिली। इसमें दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और लॉकी फर्ग्युसन का नाम प्रमुख रहा। इन गेंदबाजों को आईपीएल 2022 की नीलामी में करीब 10 करोड़ में खरीदा गया। 
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के आईपीएल 2022 में दो नई टीमों को शामिल किया है। इस वजह से इस बार का आईपीएल 10 टीमों वाला होगा। ऐसी उम्मीद है कि इस बार आईपीएल मैच दो ग्रुप में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जायेंगे। इस बार के आईपीएल ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाजों पर अच्छी खासी बोली लगी। 
वहीं इस बार के आईपीएल में कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल इस बार आईपीएल ऑक्शन में एक ही टीम में दो ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिनके बीच झगड़ा हुआ है। हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जॉइंट्स के दीपक हुड्डा और कृनाल पांड्या की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपक हुड्डा और कृनाल पांड्या के बीच बड़ौदा क्रिकेट में झगड़ा होने के बाद दीपक हुड्डा ने बड़ौदा टीम को छोड़ दिया था और हिमांचल प्रदेश की तरफ से वह खेलने लगे थे। 
वहीं आर अश्विन और जोस बटलर भी इस बार एक ही टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। अश्विन और जोस बटलर के बीच विवाद आईपीएल 2019 ने हुआ था जब अश्विन ने जोस बटलर को मंकडिंग रन आउट किया था। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि ये 4 खिलाड़ी किस तरह से मेलजोल बनाके अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करते हैं। 
आइये IPL 2022 ऑक्शन के कुछ महत्वपूर्ण नीलामी के बारे में जानते हैं। 
आईपीएल नीलामी के पहले दिन ईशान किशन और दीपक चाहर, और वानिंदु हसरंगा को सबसे ज्यादा रकम मिली। वहीं श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने भी अच्छी खासी रक़म में खरीदा। वाली नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा। यह एक चौंकाने वाला सौदा था क्योंकि पिछली बार लियाम लिविंगस्टोन 75 लाख में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे। 
इसके अलावा पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में खरीदा। ओडियन स्मिथ ने हाल ही में ख़त्म हुई वनडे सीरीज में काफी प्रभावित किया था इसी का ईनाम उन्हें मिला। भारतीय खिलाड़ियों में ऑलराउंडर शिवम दूबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर को 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा। अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा। इससे पहले, श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। 
आइये IPL 2022 में सभी टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट (IPL 2022 Team Player List) पर एक नज़र डालते हैं
सनराइजर्स हैदराबाद  IPL 2022 टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list SRH)
केन विलियमसन -16 करोड़ रूपये
अब्दुल समद-  4 करोड़ रूपये 
उमरान मालिक- 4 करोड़ रूपये 
वाशिंगटन सुंदर- 8.75 करोड़ रुपये
निकोलस पूरन- 10.75 करोड़ रुपये
टी नटराजन- 4 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार- 4.20 करोड़ रुपये
प्रियम गर्ग – 20 लाख रुपये
राहुल त्रिपाठी- 8.50 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा- 6.50 करोड़ रुपये
कार्तिक त्यागी- 4 करोड़ रुपये
श्रेयस गोपाल- 75 लाख रुपये
जगदीश सुचित – 20 लाख रुपये
एडेन मार्कराम- 2.60 करोड़ रुपये
मार्को जेन्सन- रु। 4.20 करोड़
रोमारियो शेफर्ड- 7.75 करोड़ रुपये
सीन एबॉट- 2.40 करोड़ रुपये
आर समर्थ – 20 लाख रुपये
शशांक सिंह- 20 लाख रुपये
सौरभ दुबे- 20 लाख रुपये
विष्णु विनोद - 50 लाख रुपये
ग्लेन फिलिप्स- 1.50 करोड़ रुपये
फजलहक फारूकी- 50 लाख रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2022 टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list CSK)
महेंद्र सिंह धोनी- 12 करोड़ रूपये 
मोइन अली- 8 करोड़ रूपये 
ऋतुराज गायकवाड- 6 करोड़ रुपये 
रविन्द्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये 
रॉबिन उथप्पा- 2 करोड़ रुपये
ड्वेन ब्रावो- 4.40 करोड़ रुपये
अंबाती रायुडू- 6.75 करोड़ रुपये
दीपक चाहर- 14 करोड़ रुपये
केएम आसिफ- 20 लाख रुपये
तुषार देशपांडे- 20 लाख रुपये
शिवम दुबे- 3.40 करोड़ रुपये
महेश दीक्षाना - 70 लाख रुपये
राजवर्धन हैंगरगेकर- 1.50 करोड़ रुपये
सिमरजीत सिंह- 20 लाख रुपये
डेवोन कॉनवे - 1 करोड़ रुपये
ड्वेन प्रिटोरियस- 50 लाख रुपये
मिशेल सेंटनर- 1.9 करोड़ रुपये
एडम मिल्ने- 1.9 करोड़ रुपये
सुभ्रांशु सेनापति- 20 लाख रुपये
प्रशांत सोलंकी- 1.2 करोड़ रुपये
मुकेश चौधरी- 20 लाख रुपये
सी हरि निशांत – 20 लाख रुपये
एन जगदीसन – 20 लाख रुपये
क्रिस जॉर्डन- 3.60 करोड़ रुपये
के भगत वर्मा – 20 लाख रुपये
मुंबई इंडियन   IPL 2022 टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list MI)
रोहित शर्मा- 16 करोड़ रूपये 
जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़ रुपये 
सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़ रूपये 
कीरोंन पोलार्ड- 6 करोड़ रुपये
फैबियन एलेन- 75 लाख रुपये  
ईशान किशन- 15.25 करोड़ रुपये
डेवाल्ड ब्रेविस - 3 करोड़ रुपये
बासिल थंपी - 30 लाख रुपये
मुरुगन अश्विन- 1.60 करोड़ रुपये
जयदेव उनादकट- 1.30 करोड़ रुपये
मयंक मारकंडे- 65 लाख रुपये
तिलक वर्मा- 1.70 करोड़ रुपये
संजय यादव- 50 लाख रुपये
जोफ्रा आर्चर- 8 करोड़ रुपये
डेनियल सैम्स- 2.6 करोड़ रुपये
टाइमल मिल्स - 1.50 करोड़ रुपये
टिम डेविड- 8.25 करोड़ रुपये
रिले मेरेडिथ- 1 करोड़ रुपये
मोहम्मद अरशद खान - 20 लाख रुपये
अनमोलप्रीत सिंह- 20 लाख रुपये
रमनदीप सिंह- 20 लाख रुपये
राहुल बुद्धि – 20 लाख रुपये
ऋतिक शौकीन- 20 लाख रुपये
अर्जुन तेंदुलकर- 30 लाख रुपये
आर्यन जुयाल- 20 लाख रुपये
फैबियन एलन- 75 लाख रुपये
गुजरात टाइटनस  IPL 2022 टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list GT)
हार्दिक पांड्या- 15 करोड़ रुपये 
राशिद खान- 15 करोड़ रूपये 
शुभमान गिल- 8 करोड़ रुपये 
मोहम्मद शमी- रु. 6.25 करोड़
जेसन रॉय- 2 करोड़ रुपये
लॉकी फर्ग्यूसन- 10 करोड़ रुपये
अभिनव सदरंगानी- 2.60 करोड़ रुपये
राहुल तेवतिया- 9 करोड़ रुपये
नूर अहमद- 30 लाख रुपये
आर साई किशोर - 3 करोड़ रुपये
डोमिनिक ड्रेक्स- 1.5 करोड़ रुपये
जयंत यादव- 1.7 करोड़ रुपये
विजय शंकर- 1.4 करोड़ रुपये
दर्शन नालकांडे – 20 लाख रुपये
यश दयाल- 3.2 करोड़ रुपये
अल्जारी जोसेफ- 2.40 करोड़ रुपये
प्रदीप सांगवान- 20 लाख रुपये
डेविड मिलर- 3 करोड़ रुपये
रिद्धिमान साहा- 1.90 करोड़ रुपये
मैथ्यू वेड- 2.40 करोड़ रुपये
गुरकीरत सिंह- 50 लाख रुपये
वरुण आरोन- 50 लाख रुपये
पंजाब किंग्स आईपीएल टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list PBKS)
शिखर धवन- 8.25 करोड़ रुपये
कगिसो रबाडा- 9.25 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्टो- 6.75 करोड़ रुपये
शाहरुख खान- 9 करोड़ रुपये
हरप्रीत बराड़- 3.8 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंह - 60 लाख रुपये
जितेश शर्मा - 20 लाख रुपये
ईशान पोरेल- 25 लाख रुपये
लियाम लिविंगस्टोन- 11.5 करोड़ रुपये
ओडियन स्मिथ- 6 करोड़ रुपये
राहुल चाहर- 5.25 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा- 50 लाख रुपये
राज बावा- 2.20 करोड़ रुपये
ऋषि धवन- 55 लाख रुपये
वैभव अरोड़ा- 2 करोड़ रुपये
प्रेरक मांकड़- 20 लाख रुपये
रिटटिक चटर्जी- 20 लाख रुपये
बलतेज ढांडा – 20 लाख रुपये
अंश पटेल- 20 लाख रुपये
नाथन एलिस- 75 लाख रुपये
अथर्व तायदे- 20 लाख रुपये
भानुका राजपक्षे- 50 लाख रुपये
बेनी हॉवेल- 40 लाख रुपये
राजस्थान रॉयल्स IPL टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list RR)
जेम्स नीशाम- 1.50 करोड़ रूपये  
नाथन कुल्टर नाइल - 2 करोड़ रूपये 
रासी वैन डर दुस्सें- 50 लाख रूपये  
डेरिल मिचेल - 2 करोड़ रूपये 
ट्रेंट बोल्ट- 8 करोड़ रुपये
शिमरोन हेटमायर- 8.50 करोड़ रुपये
देवदत्त पडिक्कल- 7.75 करोड़ रुपये
रविचंद्रन अश्विन- 5 करोड़ रुपये
प्रसिद्ध कृष्णा- 10 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल – 20 लाख रुपये
तेजस बरोका – 20 लाख रुपये
कुलदीप यादव- 20 लाख रुपये
शुभम गढ़वाल- 20 लाख रुपये
युजवेंद्र चहल- 6.50 करोड़
रियान पराग- 3.80 करोड़ रुपये
केसी करियप्पा- 30 लाख रुपये
नवदीप सैनी- 2.60 करोड़ रुपये
अनुनय सिंह- 20 लाख रुपये
कुलदीप सेन- 20 लाख रुपये
करुण नायर- 1.40 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम प्लेयर्स लिस्ट (ipl 2022 team players list KKR)
आंद्रे रसेल- 12 करोड़ रूपये 
वरुण चक्रवर्ती- 8 करोड़ रूपये 
वेंकटेश अय्यर- 8 करोड़ रुपये 
सुनील नारायण- 6 करोड़ रूपये 
उमेश यादव- 2 करोड़ रूपये 
मोहम्मद नबी- 1 करोड़ रूपये 
पैट कमिंस- 7.25 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़ रुपये
नीतीश राणा- 8 करोड़ रुपये
शिवम मावी- 7.25 करोड़ रुपये
शेल्डन जैक्सन- 60 लाख रुपये
टिम साउथी- 1.50 करोड़ रुपये
रमेश कुमार - 20 लाख रुपये
मोहम्मद नबी- 1 करोड़ रुपये
उमेश यादव- 2 करोड़ रुपये
अमन खान- 20 लाख रुपये
अजिंक्य रहाणे- 1 करोड़ रूपये
रिंकू सिंह- 55 लाख रुपये
अशोक शर्मा- 55 लाख रुपये
सैम बिलिंग्स- 2 करोड़ रुपये
एलेक्स हेल्स- 1.50 करोड़ रुपये
अनुकुल रॉय- 20 लाख रुपये
रसिख सलाम डार – 20 लाख रुपये
बाबा इंद्रजीत – 20 लाख रुपये
चमिका करुणारत्ने- 50 लाख रुपये
अभिजीत तोमर- 40 लाख रुपये
प्रथम सिंह- 20 लाख रुपये
लखनऊ सुपर जॉइंट्स  IPL 2022 टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list LSG)
केयल राहुल- 17 करोड़ रूपये
मार्कस स्टॉइनिस-9.2 करोड़ रूपये  
रवि विश्नोई- 4 करोड़ रूपये 
क्विंटन डी कॉक- 6.75 करोड़ रुपये
मनीष पांडे- 4.60 करोड़ रुपये
जेसन होल्डर- 8.75 करोड़ रुपये
दीपक हुड्डा- 5.75 करोड़ रुपये
क्रुणाल पांड्या- 8.25 करोड़ रुपये
मार्क वुड- 7.50 करोड़ रुपये
अवेश खान- 10 करोड़ रुपये
अंकित राजपूत- 50 लाख रुपये
कृष्णप्पा गौतम- 90 लाख रुपये
दुष्मंथा चमीरा- 2 करोड़ रुपये
शाहबाज नदीम- 50 लाख रुपये
मनन वोहरा - 20 लाख रुपये
मोहसिन खान- 20 लाख रुपये
आयुष बडोनी- 20 लाख रुपये
काइल मेयर्स- 50 लाख रुपये
करण शर्मा – 20 लाख रुपये
एविन लुईस- 2 करोड़ रुपये
मयंक यादव- 20 लाख रुपये
बी साई सुदर्शन – 20 लाख रुपये
दिल्ली कैपिटल्स  IPL 2022 टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list DC)
रिसभ पन्त - 16 करोड़ रूपये 
अक्षर पटेल- 12 करोड़ रूपये 
पृथ्वी शॉ- 8 करोड़ रूपये 
एनरिक नोर्त्जे- 6 करोड़ रुपये 
विकी ओसवाल- 20 लाख रूपये 
डेविड वॉर्नर- 6.25 करोड़ रुपये
मिशेल मार्श- 6.50 करोड़ रुपये
शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़ रुपये
मुस्तफिजुर रहमान- 2 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव- 2 करोड़ रुपये
अश्विन हेब्बर- 20 लाख रुपये
सरफराज खान- 20 लाख रुपये
कमलेश नागरकोटी- 1.1 करोड़ रुपये
केएस भारत- 2 करोड़ रुपये
मनदीप सिंह- 1.1 करोड़ रुपये
खलील अहमद- 5.25 करोड़ रुपये
चेतन सकारिया- 4.20 करोड़ रुपये
ललित यादव- 65 लाख रुपये
रिपल पटेल- 20 लाख रुपये
यश ढुल- 50 लाख रुपये
रोवमैन पॉवेल- 2.80 करोड़
प्रवीण दुबे- 50 लाख रुपये
लुंगी एनगिडी- 50 लाख रुपये
टिम सीफर्ट- 50 लाख रुपये
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर  IPL 2022 टीम प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2022 team players list RCB)
विराट कोहली 15 करोड़ रूपये 
ग्लेन मैक्सवेल - 14 करोड़ रूपये 
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़ रूपये  
सिदार्थ कौल- 50 लाख रूपये 
फाफ डू प्लेसिस- 7 करोड़ रुपये
हर्षल पटेल- 10.75 करोड़ रुपये
वानिंदु हसरंगा- 10.75 करोड़ रुपये
दिनेश कार्तिक- 5.50 करोड़ रुपये
जोश हेजलवुड- 7.75 करोड़ रुपये
शाहबाज अहमद 2.4 करोड़ रूपये
सुयश प्रभुदेसाई- 30 लाख रुपये
चामा मिलिंद- 25 लाख रुपये
अनीश्वर गौतम- 20 लाख रुपये
कर्ण शर्मा- 50 लाख रुपये
सिद्धार्थ कौल- 75 लाख रुपये
लवनीथ सिसोदिया- 20 लाख रुपये
डेविड विली- 2 करोड़ रुपये
अनुज रावत- 3.4 करोड़ रुपये
आकाशदीप - 20 लाख रुपये
महिपाल लोमरोर- 95 लाख रुपये
फिन एलन- 75 लाख रुपये
शेरफेन रदरफोर्ड - 1 करोड़ रुपये
जेसन बेहरेनडॉर्फ - 75 लाख रुपये