IPL: 5 ऐसे बल्लेबाज़ जो अपनी टीम को जिताने में रहे हैं सबसे आगे, आंकड़े सबूत

IPL: 5 ऐसे बल्लेबाज़ जो अपनी टीम को जिताने में रहे हैं सबसे आगे, आंकड़े सबूत

IPL न केवल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध टी20 लीग है बल्कि यह युवा और अनुभवी क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे बड़ा मंच भी है। इस मंच पर खिलाड़ी केवल अच्छे रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलते, बल्कि अपनी टीम की जीत में योगदान देने के लिए मैदान में उतरते हैं। आईपीएल 2018 से अब तक के आंकड़ों के आधार पर अगर देखा जाए तो यह साफ है कि कुछ खिलाड़ी लगातार अपनी टीमों को जीत दिलाने में सबसे आगे रहे हैं।

1.शुभमन गिल 2333 रन (58 पारी)

इस सूची में सबसे ऊपर नाम आता है युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का, जिन्होंने 2018 से अब तक टीम की जीत में 2333 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा 58 पारियों में आया है, जो इस बात का सबूत है कि गिल न केवल रन बना रहे हैं, बल्कि तब बना रहे हैं जब टीम को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। गिल 2 सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी कर रहे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

2.केएल राहुल 2283 रन (47 पारी)

गिल के बाद दूसरे स्थान पर हैं केएल राहुल, जिन्होंने 47 पारियों में 2283 रन बनाए हैं। राहुल की बल्लेबाज़ी क्रम बहुत ही बेहतरीन है उनकी खास बात यह कि उनको चाहे जिस पोजीशन पर खिला लो वह अच्छा ही प्रदर्शन करते हैं अपने के टीम के लिए। वह तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं। केएल राहुल का यह आंकड़ा कम पारियों में आया है, जो उनकी मैच विनिंग पारी को और भी दमदार बनाता है। वह ओपनर के तौर पर विपक्षी टीम पर शुरू से दबाव बनाते हैं और कई बार अकेले दम पर मैच को टीम के पक्ष में ले जाते हैं।

3.विराट कोहली 2056 रन (56 पारी)

तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट के किंग विराट कोहली हैं, जिनके नाम जीत में 2056 रन 56 परियों में हैं। विराट कोहली हमेशा से ही बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं और आईपीएल में भी वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। उनकी कप्तानी और अनुभव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई बार कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला है।

4. फॉफ डु प्लेसिस 2029 रन (54 पारी)

चौथे स्थान पर फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 54 पारियों में 2029 रन बनाए हैं। फाफ की कप्तानी और बैटिंग दोनों ही स्तर पर काफी अहम रही हैं। CSK के लिए भी उन्होंने कई साल खेले हैं जिसमें उन्होंने कई अहम पारियां खेली हैं।

5.शिखर धवन 2026 रन (49 पारी)

पांचवें स्थान पर हैं अनुभवी ओपनर शिखर धवन जिन्होंने 49 पारियों में 2026 रन बनाए हैं। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर अपनी आक्रामक शुरुआत और बेहतरीन शॉट के लिए जाने जाते हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में हमेशा सफल रहते हैं, जिससे मिडिल ऑर्डर को फायदा मिलता है। 2025 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिससे वह अब 2025 का IPL नहीं खेल रहे हैं। 

इन आंकड़ों से यह साफ होता है कि रन बनाना ही काफी नहीं होता रन तब बनाने होते हैं जब टीम को जीत की ज़रूरत है और इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि वह अपने टीम के लिए खेलते हैं और हमेशा टीम के लिए खड़े उतरते हैं।