विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के वो स्तम्भ हैं जिन्हे अगर अलग कर दिया जाए क्रिकेट का पूरा साम्राज्य भरभराकर गिर जायेगा। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जो रिकॉर्ड बनायें हैं उसे विराट कोहली ही तोड़ सकते हैं ऐसा माना जाता है।
बल्लेबाज़ी शैली की अगर बात करें तो दोनों बल्लेबाजों की तकनीक लगभग समान हैं। दोनो ही तकनीकी रूप से काफी सक्षम बल्लेबाज़ हैं। आज हम विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच रिकार्ड्स के एक संयोग की बात करेंगे जिसे जानकारी हैरानी होना लाज़मी है।
दरअसल यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट मैच से सम्बंधित है जब दोनों ने अपने टेस्ट करियर के पहले 1000 रन पूरे किये थे। कोहली और सचिन के पहले 1000 रन के बीच 7 अजीब संयोग हैं जिन्हे सुनकर कोई भी हैरान हो जायेगा। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं।
आपको बता दें कि कोहली और सचिन ने अपने पहले 1000 टेस्ट रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किये। दोनों ने यह कारनामा एक ही तारीख़ को किया। यह तारीख 28 दिसंबर थी। हालांकि सन्न अलग था।
इसके अलावा दोनों ने अपने पहले 1000 रन ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पूरे किये। इस दौरान दोनों की उम्र 26 साल थी। कोहली और सचिन ने अपने 1000 रन पूरे करने के समय 18 पारियां खेल चुके थे। 19वीं पारी में दोनों ने 1000 रन पूरे किये।
Sachin Tendulkar and Virat Kohli both completed 1000 Test runs against Australia on the same date (December 28), at the same venue (MCG), same age (26), in the same number of innings (19), the same number of matches (11), with same number of centuries (5) and same fifties (2). https://t.co/aJYzYJ23QD
— Mazher Arshad (@MazherArshad) April 6, 2020
इस दौरान दोनों ने 11-11 टेस्ट मैच खेले थे। और इन 11 टेस्ट मैचों में दोनों ने 5-5 शतक लगा चुके थे। इसके अलावा दोनों की अर्धशतकों की संख्या भी समान थी। दोनों ने अपने पहले 1000 रन के समय केवल 2 अर्धशतक लगाए थे।
इस तरह से दोनों के पहले 1000 रन के समय उम्र, मैदान, विपक्षी टीम, शतक, तारीख, अर्धशतक, टेस्ट मैच, पारियां सब एक समान थी। ऐसी समानता या कहें कि ऐसा संयोग बहुत ही कम देखने को मिलता है।