लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर उंगली में चोट लगने की वजह से वह चौथे और पांचवे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब लियम डॉसन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। लियम के आने से एक रोचक संयोग बन गया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेस्ट इतिहास में 100 टेस्ट से ज्यादा मिस करने वाले 7वें खिलाड़ी बनेंगे लियम डॉसन
लियम डॉसन ने आखिरी टेस्ट जुलाई 2017 में भारत के खिलाफ ही खेला था। उसके बाद इंग्लैंड ने उनके बिना 102 टेस्ट मैच खेले।
अगर डॉसन अगला टेस्ट खेलते हैं, तो वो टेस्ट इतिहास में ऐसे सिर्फ 7वें खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने लगातार 100 टेस्ट मिस किए हों। ये बहुत ही अनोखी बात है।
चलिए, इस खास क्लब के खिलाड़ियों को जानते हैं:
1. गैरेथ बैटी (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के ही गैरेथ बैटी ने अपना 7वां टेस्ट 2005 में खेला था। इसके बाद उन्होंने अगला टेस्ट खेलने के लिए 11 साल इंतजार किया। इस दौरान इंग्लैंड ने 142 टेस्ट खेले। वो 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ लौटे। बंगलादेश के खिलाफ ही उन्होंने अपना पिछला टेस्ट खेला था।
रोचक जानकारी के लिए बता दें कि ब्रायन लारा जब 400 रन बनाए थे, तब बैटी ही गेंदबाजी कर रहे थे।
एक खास बात यह है कि जब लियम डॉसन ने 2016-17 की इंडिया सीरीज़ में डेब्यू किया था, वह बैटी की आखिरी टेस्ट सीरीज़ थी। एक करियर शुरू हुआ, दूसरा चुपचाप खत्म।
2. जयदेव उनादकट (भारत)
जयदेव उनादकट ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। इसी साल उनादकट ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेला जिसमें केएल राहुल और मयंक अग्रवाल थे। उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा। 118 टेस्ट मिस करने के बाद उन्होंने 2022 में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की।
3. मार्टिन बिकनेल (इंग्लैंड)
मार्टिन बिकनेल ने 1993 में एशेज सीरीज़ में डेब्यू किया। फिर 10 साल बाद उन्होंने 2003 में वापसी की। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 114 टेस्ट मिस किए।
4. फ्लॉयड रीफर (वेस्ट इंडीज)
फ्लॉयड रीफर ने वेस्टइंडीज के लिए लगभग 10 साल में 109 टेस्ट मिस किए। 2009 में जब वो लौटे, तो सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि वेस्ट इंडीज के टेस्ट कप्तान बनकर लौटे।
5. यूनिस अहमद (पाकिस्तान)
यूनिस अहमद के दो टेस्ट मैचों के बीच 17 साल का अंतर है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1969 में डेब्यू किया, फिर बैन हो गए।
1987 में 40 साल की उम्र में लौटे। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मिस किए और कुल करियर में सिर्फ 4 टेस्ट खेले।
इस लिस्ट में अगले दो नाम 1950 और 60 के दशक के इंग्लैंड के हैं। दिलचस्प बात यह है कि लगातार 100 से ज़्यादा टेस्ट मैच न खेलने वाले खिलाड़ियों में से किसी ने भी 10 टेस्ट मैच भी नहीं खेले। गैरेथ बैटी 9 टेस्ट मैचों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।
तो अगर लियम डॉसन दोबारा टेस्ट खेलते हैं, तो वो क्लब में शामिल हो जायेंगे।