29 दिसंबर के दिन जन्में 2 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जिन्होंने भारतीयों को दिया है बेतहाशा दर्द, वो भी ICC फाइनल में

29 दिसंबर के दिन जन्में 2 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जिन्होंने भारतीयों को दिया है बेतहाशा दर्द, वो भी ICC फाइनल में

क्रिकेट का इतिहास पैटर्न से भरा है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो बहुत हैरान करने वाले होते हैं। क्रिकेट में एक ऐसा संयोग जो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए घर पर खेले गए दो वर्ल्ड कप फाइनल1987 और 2023 दिल तोड़ने वाले रहे। 

हालांकि ये दोनों वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐतिहासिक बने। भारत में आयोजित 1987 और 2023 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता। 1987 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था और 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल को कौन भूल सकता है। इन दोनों फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे दोनों खिलाड़ियों में एक रोचक कनेक्शन है। आइए इन इस रोचक संयोग के बारे में जानते हैं, जो हैरानी भरा लगता है। 

1987 वर्ल्ड कप फाइनल: डेविड बून की मास्टरक्लास

1983 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम से घर पर खेले जा रहे 1987 वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें थी लेकिन भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। ईडन गार्डन्स में 1987 का वर्ल्ड कप फाइनल एक ऐतिहासिक पल था। 

भारत पहली बार वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था। फाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ उस फाइनल में डेविड बून ने वह कारनामा किया था जो 2023 में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ़ किया। 

वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो डेविड बून

बून ने वर्ल्ड कप फाइनल की एक क्लासिक पारी खेली। उन्होंने फाइनल में 75 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया 253/5 का स्कोर बना पाया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया, भारतीय धरती पर अपना पहला वर्ल्ड कप उठाया। बून इस फाइनल के प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। 

2023 वर्ल्ड कप फाइनल: ट्रेविस हेड की ज़बरदस्त शानदार पारी

अब 2023 की बात करें, तो पूरे वर्ल्ड कप के दौरान लग रहा था कि भारत इस वर्ल्ड कप को जीत ले जायेगा। फ़ाइनल तक अजेय रही भारतीय टीम किसी भी क़ीमत पर फ़ाइनल हारती हुई नहीं दिख रही थी। लेकिन ट्रेविस हेड के पास कुछ और ही प्लान था।दबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में अब तक की सबसे बड़ी पारियों में से एक खेली। उन्होंने शानदार 137 रन बनाए, जिससे यह मैच एकतरफा मुकाबला बन गया। ऑस्ट्रेलिया ने आराम से लक्ष्य का पीछा किया और भारत में अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता। एक बार फिर भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने फाइनल में दबदबा बनाया और प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता।  

 

रोचक संयोग: एक ही जन्मदिन और एक जैसा रिकॉर्ड 

दअरसल डेविड बून और ट्रेविस हेड का जन्म 29 दिसंबर को हुआ है। दोनों ही भारत में आयोजित हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच हुए। 

डेविड बून – फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच, 75 रन, जन्म 29 दिसंबर 1960

डेविड बून ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 107 टेस्ट मैच और 181 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 21 शतक और 32 अर्धशतक तो वहीं वनडे में 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।

 ट्रेविस हेड – फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच, 137 रन, जन्म 29 दिसंबर 1993

ट्रेविस हेड तो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सिरदर्द रहे हैं। जहां वह वर्ल्ड कप फाइनल की जीत में रोड़ा बने थे तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी भारत के लिए काल बने थे। यही नहीं 2024 का टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच जब हो रहा था तब भी ट्रेविस हेड अर्धशतक लगा चुके थे। अगर हेड आउट न होते तो भारत फाइनल में नहीं जाता और वर्ल्ड कप हाथ न आता। 

दो अलग-अलग दौर। दो अलग-अलग स्टाइल। भारत में दो वर्ल्ड कप फाइनल। फिर भी नतीजा एक जैसा और वह 29 दिसंबर को जन्मे हीरो की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत।