भारत के मात्र 6 खिलाड़ी ही टेस्ट में खेल पाएं हैं 10, 000 गेंदे और लिए हैं 100 कैच

Indians to face 10,000+ balls as well as take 100+ catches in Test cricket

क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी रिकॉर्ड को बनाना बहुत ही मुश्किल होता है। वहीं देश की तरफ से बहुत ही कम क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट खेलने को मिलता है। वहीं बहुत ही कम खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय तक खेल पाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में संयम और संतोष की जरूरत होती है। यही दोनों चीजें जिस खिलाड़ी में होती है। वह टेस्ट क्रिकेट में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाता है। 

जहाँ टी20 क्रिकेट में कम गेंदों में ज्यादा रन बनाना होता है तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में आपके पास यह आजादी होती है कि आप चाहे जितनी गेंदें खेलें। टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट ज्यादा मायने नहीं रखता है। यहाँ तक जो खिलाड़ी ज्यादा गेंदे खेलता है वही अच्छा टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। आपने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कई बल्लेबाजों के बारे में सुना होगा। 

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के 6 ऐसे टेस्ट क्रिकेटर के बारे में बताएँगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 हज़ार से ज्यादा गेंदे खेली और 100 से ज्यादा कैच (Indians to face 10,000+ balls as well as take 100+ catches in Test cricket) लिए हैं। इस लिस्ट में केवल 6 भारतीय खिलाड़ी ही हैं। 


1- सुनील गावस्कर 
 

सुनील गावस्कर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा गेंदें खेलने वाले और 100 कैच लेने वाले पहले भारतीय थे। गौरतलब  है कि लिटिल मास्टर ने भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैच खेले और इनमे उन्होंने  10122 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 108 कैच लिए और 10,000 से ज्यादा गेंदें खेलीं। 

 

Sachin Tendulkar


2- सचिन तेंदुलकर 


भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा गेंदे खेलने वाले और 100 से ज्यादा कैच लपकने वाले सचिन सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय टेस्ट क्रिकेटर  बने थे। गौरतलब है कि सचिन ने अपने करियर में 1989 से 2013 के दौरान कुल  200 टेस्ट मैच खेलें। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 29,437 गेंदें खेली और 115 कैच लिए। 


3- राहुल द्रविड़ 

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कुल 164 मैचों में 31,258 गेंदें खेली। भारत की तरफ से 10,000 से ज्यादा खेलने वाले और 100 से ज्यादा कैच लेने वाले राहुल द्रविड़ तीसरे खिलाड़ी थे। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 210 कैच लपके।  

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान को लगा झटका, उनके एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को उपमहाद्वीप देशों ने ठुकराया

  

4- VVS लक्ष्मण 

VVS लक्ष्मण  चौथे बल्लेबाज बने जिन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा गेंदें खेली और 100 से ज्यादा कैच लपके। लक्ष्मण ने कुल 17785 गेंदे टेस्ट में खेली और 135 कैच लिए। यह रिकॉर्ड उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में बनाया।   


5- विराट कोहली 

Virat Kohli

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली  भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में  10,000 से ज्यादा गेंदे खेलने वाले और 100 से ज्यादा कैच लेने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। 


6- आजिंक्य रहाणे 

Ajinkya Rahane
2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान आजिंक्य रहाणे भारत के छठे टेस्ट खिलाड़ी बने जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10,0000 से ज्यादा गेंदे खेली और 100 से ज्यादा कैच लिए।