क्रिकेट जितना रोमांचक खेल है उतना ही खतरनाक खेल भी है। पूरी दुनिया ने खेल के कहर को तब देखा जब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ फिल ह्यूज के सर में गेंद लग जाने से मौत हो गयी। ऐसा भी कई बार देखा है कि कई खिलाडियों को बीच मैदान में ही हार्ट अटैक आ जाता है। इस खेल में इतना रोमांच होता है कि किसी का भी हार्ट फेल हो जाए। ऐसा ही एक वाकया हुआ है हैदराबाद में। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं-
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रविवार के दिन एक वन डे लीग मैच के दौरान 41 साल के बल्लेबाज़ वीरेंद्र नाइक की मौत हो गयी। आपको बता दें कि वीरेंद्र की मौत चोट लगने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक आने से हुई।
वीरेंद्र हैदराबाद में मारडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब के खिलाडी थे। जिस दिन उनकी मौत हुई उसी दिन उन्होंने मैच में शानदार अर्धशतक बनाया था। इस बात की जानकारी अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल ने दी।
अपने जीवन के आखिरी मैच में वीरेंद्र ने 66 रनों की पारी खेली थी। अम्पायर ने उन्हें गलत आउट दिया था। वह अम्पायर के गलत फैसले की वजह से आउट हुए थे। आउट होने के बाद जैसे ही वह पवेलियन में पहुंचें उनका सिर दीवार से टकरा गया और वह नीचे गिर गए। इसके बाद उनके साथी खिलाडियों ने उन्हें कार में बैठकर अस्पताल पहुंचाया जहा पता चला कि उनकी मौत हो गयी।
वीरेंद्र की मौत सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में हुई। इस बारें में वीरेंद्र के भाई ने बताया वीरेंद्र छाती के रोग के इलाज के लिए दवाइयां खा रहे थे। अब वीरेंद्र का पोस्टमार्टम करने के बाद उनका अंतिम संस्कार उनके गाँव महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी में किया जायेगा।