इस बार IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में साउथ की ये 2 हीरोइन्स लगाएंगी ठुमके, फ्री में देखें

who all are going to perform in IPL 2023 opening ceremony

who all are going to perform in IPL 2023 opening ceremony

क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुम्भ शुरू होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगले दो महीने काफी व्यस्त होने वाला है। वहीं इस महाकुम्भ से पहले बीसीसीआई ने दर्शकों को लुभाने के लिए कुछ विशेष इंतजाम किये हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 

आईपीएल 2023 31 मार्च को शुरू होने के लिए तैयार है। इस बार पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस पहले मैच से पहले टूर्नामेंट में एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा। इस समारोह में मशहूर हस्तियां परफार्म करेंगी।

यह परफोर्मेंस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। चौके और छक्के की बरसात से पहले के संगीत और डांस से भव्य और बेहतरीन अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।


कहाँ देखे यह उद्घाटन समारोह 

उद्घाटन समारोह 31 मार्च को शाम 6 बजे मैच शुरू होने से ठीक पहले स्टेडियम में शुरू होगा। जो दर्शक टिकट खरीदकर स्टेडियम में जायेंगे वे इन सितारों की परफार्मेंस लाइव देख पायेंगे। वहीँ अन्य प्रशंसक घर पर ही जियो सिनेमा में समारोह का मुफ्त में आनंद ले सकते हैं। टेलीविजन दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण देख सकते हैं।

कौन-कौन स्टार आईपीएल समारोह में करेगा परफार्म?

इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर हैंडल ने पुष्टि की कि बॉलीवुड के स्टार गायक अरिजीत सिंह आईपीएल से पहले अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे। वहीं साउथ की अभिनेत्री और पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना भी अपने डांस परफार्मेंस से समारोह में चार चाँद लगायेंगी।


इसके अलावा बाहुबली फेम साउथ की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी अपने ठुमके से दर्शकों को रोमांचित करेंगी।  गौरतलब है कि इन तीनों नामों की पुष्टि आधिकारिक तौर पर हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: 

ICC को ऑनलाइन फ्रॉड के चलते लगा 20 करोड़ रूपये का चूना, जाने क्या है मामला

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ भी इस कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे, हालांकि अभी इनके नामों की पुष्टि नहीं हुई है।

 

WPL ओपनिंग सेरेमनी में भी सितारे कर चुके हैं परफार्म 

Rashmika Mandana, Arijit Singh and Tamanna Bhatia

गौरतलब है कि पहले WPL के उद्घाटन समारोह में भी एक सिंगर और दो डांस परफार्मेंस हुई थी। सिंगर में एपी ढिल्लन थे तो वहीँ डांस से अभिनेत्री कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने दर्शकों को मोहा था। 

टिकटों की बिक्री के कारण कलाकारों को खचाखच भरा स्टेडियम मिलेगा। गुजरात टाइटंस  पहली बार अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहा है। अभिनेता और गायक एक संगीतमय शाम के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत करने के लिए प्रशंसकों के लिए गाएंगे और नाचेंगे।

2019 के बाद से आईपीएल टूर्नामेंट का यह पहला संस्करण होगा जो होम-एंड-अवे फार्मेट में खेला जाएगा।