बॉलीवुड ने क्रिकेट पर बनायीं हैं 10 बेहतरीन फ़िल्में, देखें ट्रेलर

क्रिकेट से सम्बंधित बॉलीवुड में बनी इन 10 फिल्मों को आपको जरूर देखनाचाहिए | movies on cricket

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत गहरा रहा हैI जहाँ क्रिकेटर और हीरोइन ने आपस में शादी की है तो वहीं कुछ के अफेयर भी रहे हैंI वैसे तो यह कहना मुश्किल है कि भारत में बॉलीवुड ज्यादा फेमस है या क्रिकेटI लेकिन एक बात तय है कि भारत के लोग क्रिकेटरों पर जान देते हैंI आइये आज जानते हैं बॉलीवुड द्वारा अब तक क्रिकेट पर बनायीं गयी  टॉप 10 फिल्मों के बारे मेंI अगर आप क्रिकेट और भारतीय टीम के फैन है तो आपको इन फिल्मों को जरूर देखना चाहिएI

 10- अव्वल नंबर (1990)

आपको जानकार हैरानी होगी कि आमिर खान ने लगान में काम करने से पहले एक और क्रिकेट पर आधारित फिल्म में काम किया थाI इस फिल्म को देव आनंद जी ने डायरेक्ट किया थाI यह फिल्म सन्न 1990 में रिलीज हुई थीI  इस फिल्म में आमिर खान, आदित्य पांचोली, और खुद देव आनंद थेI  इस फिल्म में भारतीय टीम के सेलेक्शन और आंतक हमले के बारे में बताया गया हैI

9- जन्नत (2008)

जन्नत फिल्म क्रिकेट पर आधारित फिल्म हैI इस फिल्म में इमरान हाशमी और सोनल चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई हैI यह फिल्म क्रिकेट में सट्टेबाजी पर केन्द्रित हैI  इस फिल्म को कुनाल देशमुख ने डायरेक्ट किया थाI यह फिल्म खूब हिट हुई थीI इसके गाने खूब चले थेI क्रिकेट पर आधारित फिल्मों के लिस्ट में यह फिल्म 9वें नम्बर पर आती हैI

8- पटियाला हाउस (2011)

इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था और इसमें अक्षय कुमार, ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थीI यही नहीं इस फिल्म में क्रिकेटर शान टेट, कीरोंन पोलार्ड, हर्सल गिब्स और नासिर हुसैन भी नज़र आये थेI  अगर आप क्रिकेट के शौकीन है तो इस फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए कि कैसे एक भारतीय प्रवासी के परिवार का लड़का इंग्लैण्ड के लिए खेलता हैI

7- फेरारी की सवारी (2012)

इस फिल्म में बोमन ईरानी और शर्मन जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई थीI इसमें सचिन की तरह बनने के लिए उनकी फेरारी को चुराने की कहानी दिखाई गई हैI इस फिल्म को राजेश मपुस्कर ने डायरेक्ट किया थाI 

6- चैन कुली की मैन कुली (2007)

निर्देशक: किट्टू सालुगा

इस  फिल्म की कहानी एक 13 वर्षीय लड़के करण (ज़ैन खान) के बारे में है, जो एक अनाथालय में रहता है, और वह 1983 विश्व कप में कपिल देव के नाबाद 175 रनों से काफी प्रभावित है। वह किसी तरह उस बल्ले को हासिल करने का इंतजाम करता है जिससे कपिल देव ने उस पारी में 175 रन जड़े थे , और करण उसे अपना  'जादू का बल्ला' कहता ।हैइस बल्ले को लेकर उसने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाला इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। क्रिकेट के शौकीनों के लिए यह फिल्म बहुत मजेदार साबित होगी।

5- से सलाम इंडिया (2007)

सुभास कपूर द्वारा डायरेक्ट की गयी Say Salaam India क्रिकेट पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म रॉयल हेरिटेज स्कूल और आदर्श विद्या मंदिर के बीच एक टूर्नामेंट के बारे में है। हरि साधु (संजय सूरी) रॉयल हेरिटेज स्कूल को प्रशिक्षित करने की कोशिश करता है, लेकिन लड़कों के आडंबरपूर्ण और आलसी रवैये के साथ परेशान रहता है, और हैरी ओबेरॉय (मिलिंद सोमन) फिर ट्रेनिंग देने आता है। हरि फिर आदर्श विद्या मंदिर के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं, और फाइनल में रॉयल हेरिटेज स्कूल से लड़ने से पहले एक के बाद एक मैच जीतते हैं, फाइनल में उन्हें उन्हें पक्षपाती अंपायरिंग और अन्य बाधाओं का सामना करना पड़ता है। 

4- हैट्रिक (2007)

मिलन लुथारिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रिमी सेन, डैनी देंग्जोंग्पा, परेश रावाल और कुनाल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म तीन लोगों के जीवन पर आधारित है। और इन तीनो लोगों की जिंदगी की कहानी को क्रिकेट की तरह क्रिकेट की वजह से अंत में सॉल्व हो जाती है।

3- इक़बाल (2005)

इस फिल्म को नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह, स्वेता प्रसाद जैसे शामिल थे। इस फिल्म में एक अंधे और बहरे क्रिकेटर के बारे में बताया गया है। इस फिल्म में यह लड़का अंत में फिल्म में कपिल देव से मिलता है।

2- लगान (2001)

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म लगान को कौन भूल सकता है। यह बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक है। यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। यह फिल्म 1893 भारतीय पृष्टभूमि पर आधारित है। उस फिल्म में सूखे से प्रभावित एक क्षेत्र पर दोगुना लगान लगाये जाने पर क्रिकेट खेलकर लगान हटाने का किस्सा शामिल है। हर एक क्रिकेट प्रेमी को यह फिल्म देखनी चाहिए।

1-  एम एस धोनी (2016)

यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा अभिनीत इस फिल्म में अनुपम खेर, भूमिका चावला ने मुख्य भूमिका निभाई है। अगर आप भारतीय क्रिकेट प्रेमी है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

 

READ ALSO: IPL 2022 Mega Auction: नियम, तारीख, वैल्यू और नई टीमें