सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में जो रिकार्ड्स बनाये है, उन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा। पहली बात तो कोई भी सचिन जितना 24 साल तक खेल नहीं पायेगा और उनके जैसा वह फॉर्म भी इतने साल तक नहीं बरक़रार रख पायेगा। वैसे तो सचिन ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये है जो आने वाले समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए तोडना मुश्किल लगता है। हालांकि एक ऐसा भी बल्लेबाज है जो सचिन के सभी नहीं तो कुछ रिकार्ड्स जरूर तोड़ सकता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर के हमवतन खिलाड़ी विराट कोहली की।
ऐसे कयास और उम्मीदें लगायी जाती है कि विराट कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि यह अभी कोहली के लिए मील का पत्थर साबित होता है। कोहली अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ें है वह सचिन के 100 शतकों से 30 शतक पीछे हैं। इसलिए कोहली के फॉर्म और उम्र को देखकर लगता है कि शायद ही सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पायेंगे। लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोहली जल्द ही तोड़ सकते हैं।
इस रिकॉर्ड के मामले में न केवल कोहली सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचेंगे और तोड़ेंगे बल्कि उनके रिकॉर्ड से बहुत आगे भी चले जायेंगे। आइये उस रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं।
भारतीय बल्लेबाज द्वारा विदेश में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
Record for the most runs scored by an Indian batsman in ODI cricket abroad
वैसे तो वनडे क्रिकेट में सचिन ने सबसे ज्यादा 18,426 रन बनाये है। लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में विदेश में जो रिकॉर्ड बनाये है उसे कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में ही तोड़ सकते हैं। सचिन ने विदेश में कुल 5065 रन बनाये है।
Most runs for India in away ODIs:
— CricTracker (@Cricketracker) January 17, 2022
5065 – Sachin Tendulkar
5057 – Virat Kohli
4520 – MS Dhoni
3998 – Rahul Dravid
3468 – Sourav Ganguly#CricketTwitter
कोहली ODI में विदेशी दौरे पर रन बनाने के मामले में सचिन से सिर्फ 8 रन पीछे
सचिन ने वनडे क्रिकेट में जहाँ विदेश में कुल 5065 रन बनाये हैं तो वही कोहली ने विदेश में 5057 वनडे रन बनाये है। अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 9 रन बना लेते हैं तो वह एक भारतीय बल्लेबाज के रूप में विदेश में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में पहले नम्बर के भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे।
कोहली को 8 रन बन बनाने की जरुरत है। फिर वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद कोहली सचिन से बहुत ज्यादा रन विदेशो में ODI क्रिकेट में बना सकते हैं चूँकि कोहली अभी आने वाले लगभग 5 साल तक वनडे क्रिकेट खेल सकते है। कोहली के बाद फिर सचिन दूसरे नम्बर पर आएंगे। वही तीसरे नम्बर पर जो खिलाड़ी हैं वह सन्यास ले चुके है। उनका नाम एमएस धोनी है।
विदेश में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में तीसरे नम्बर पर धोनी है
धोनी लिमिटेड ओवर के शानदार फिनिशर माने जाते हैं। धोनी के नाम पर विदेशो में 4520 वनडे रन है। धोनी के बाद चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ का आता है। राहुल द्रविड़ ने विदेश में वनडे क्रिकेट में कुल 3998 रन बनाये है। वही पांचवें नम्बर पर सौरव गांगुली का नाम आता है जिन्होंने 3468 विदेशी वनडे रन बनाये है।
यह भी पढ़े:
6 साल बाद वनडे टीम में शामिल हुआ यह धाकड़ आलराउंडर, वाशिंटन सुंदर की जगह खेलेगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ
कोहली के बाद इस लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाज सन्यास ले चुके है। इसलिए कोहली की काबिलियत को देखकर लगता है कि वन विदेशो में वनडे क्रिकेट में और ज्यादा रन बनायेंगे और इस लिस्ट में बहुत आगे निकल जायेंगे।