टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बल्लेबाजों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, तीसरे बल्लेबाज़ का नाम सुनकर चौंकना लाजमी

टी 20 विश्व कप में 5 सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (Highest individual score in the T20 World Cup)

टी-20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा देखने को मिलता है। लेकिन कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी हैं जो मात्र  120 गेंदों के खेल में भी शतक जड़े हैं वो भी वर्ल्ड कप में। वैसे तो क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल होता है लेकिन टी20 क्रिकेट में शतक लगाना सबसे मुश्किल होता है क्योंकि टी20 में एक बल्लेबाज़ को बहुत कम गेंदे खेलने को मिलती हैं। वहीं जब किसी भी बल्लेबाज़ की स्ट्राइक रेट 100 से नीचे जाती है तो उसे खराब बल्लेबाजी माना जाता है। 

एक बल्लेबाज़ टी20 क्रिकेट में तभी शतक जमा सकता है जब वह 150 या 200 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करें। क्योंकि एक बल्लेबाज़ को टी20 क्रिकेट में बहुत कम गेंदे खेलने को मिलती है। वहीं टी20 विश्व कप में शतक लगाना और भी मुशकिल होता है क्योंकि इसमें दुनिया के टॉप के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे होते हैं। 

 

आज हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा का व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

टी 20 विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (Highest individual score in the T20 World Cup)

5- तमीम इकबाल 

Tamim Iqbal

बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टी20 वर्ल्ड कप में ओमान के खिलाफ 63 गेंदों में 103 रन बनाकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने की लिस्ट में पांचवें नम्बर पर आते हैं।

विश्व कप में अभ्यास खेलों में से एक में तमीम ने ओमान के खिलाफ 103 रन बनाए और टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। तमीम इकबाल टी20 क्रिकेट में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर भी हैं।

4- अहमद शहजाद 

Ahmad Shahjaad

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा हाइएस्ट स्कोर बनाने की लिस्ट में चौथे नम्बर पर पाकिस्तान के अहमद शहजाद आते हैं।  उन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया था। उन्होंने ढाका में सिर्फ 63 गेंदों पर 163.49 की शानदार स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:

टी20 वर्ल्ड कप से सम्बंधित 10 रोचक फैक्ट्स,

पाकिस्तान के लिए अब तक खेले 59 टी20 मैचों में शहजाद ने 25.8 की औसत से 1471 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 है।


3- एलेक्स हेल्स 

Alex Hales

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स का टी 20 क्रिकेट में एक उत्कृष्ट रिकॉर्ड है। उन्होंने  2014 वर्ल्ड कप मे श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंदों पर 116 रन बनाकर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा  व्यक्तिगत स्कोर बनाने की लिस्ट में तीसरा स्थान दर्ज किया है।

2- क्रिस गेल 

Chris Gayle T20 world cup records

टी-20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी के रिकार्ड के बात हो और उसमे क्रिस गेल का नाम न आए, यह हो ही नहीं सकता है। टी-20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाने की लिस्ट में क्रिस गेल का नाम दूसरे नम्बर पर आता है। 

 

टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल के नाम दो शतक हैं। उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है।

गेल ने विश्व कप के 2007 संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पहला  शतक लगाया और इस तरह टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। उन्होंने 205.6 की जबरदस्त औसत से रन बनाकर हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने की लिस्ट में दूसरा नाम दर्ज है।

1- ब्रेंडन मैकलम 

Brendan macculam

ब्रेंडन मैकलम के नाम पर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। टी 20 विश्व कप के 2012 संस्करण में मैकलम ने बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर 123 रनों की खूबसूरत पारी खेली। आज तक, यह टी 20 विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रूप में दर्ज है।