“ना कोई कमजोरी, ना कोई हार! WPL 2026 में RCB Women बनी ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार”

"RCB Women emerge as the strongest contenders for the trophy in WPL 2026."

WPL 2026 का आधा सफर पूरा हो चुका है और इस सीजन में हर टीम अपना दमखम दिखा रही है। लेकिन अगर किसी एक टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अलग ही जलवा बिखेरा है, तो वो है RCB Women।

बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर तरह से RCB ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि फैंस ही नहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मानने लगे हैं RCB Women फाइनल की सबसे मजबूत दावेदार है।

आइए जानते हैं कि RCB किस तरह से शानदार प्रदर्शन कर रही है -

 पॉइंट्स टेबल पर RCB का राज

इस सीजन RCB ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है।

पहले ही मैच में RCB ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अपना शानदार प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस को मात दे दी। RCB ने इस सीजन 4 मैच खेलकर चारों में जीत कर प्वाइंट टेबल पर टॉप पर विराजमान है।

लगातार 4 जीत, विरोधी टीमों में खौफ

RCB woman ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत की थी ,और अभी तक अजेय है। मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी थी। दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से मात दी थी।

तीसरे मैच गुजरात जायंट्स को 32 हीरो से करारी हार दी। और चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से रौंद दिया। जिससे RCB woman का इस सीजन 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर राज कर रही है।

हर मैच में नया हीरो, यही है RCB की ताकत

RCB vs MI नदीन डी क्लर्क का ऑलराउंड शो

RCB ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हराने की मुख्य भूमिका नदीन दी क्लर्क ने निभाई थी। इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटके थे।

इन्होंने बल्लेबाजी से मुख्य भूमिका निभाते हुए 44 गेंद में 63 रन बनाए थे।जिससे इनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्राप्त हुआ।

RCB vs UPW ग्रेस हैरिस का विस्फोट

RCB ने यूपी वॉरियर्स को हराने में मुख्य किरदार ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने निभाई थी। इन्होंने स्मृति मांधना के साथ ओपनिंग करते हुए, पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की।

ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में विफोटक पारी खेलते हुए 85 रनों शानदार पारी खेली। इस मैच में ग्रेस हैरिस प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्राप्त हुआ।

RCB vs GG राधा यादव की जुझारू पारी

RCB ने GG को 32 रनों से मात दी थी। जिसमें मुख्य भूमिका राधा यादव का था जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में 47 गेंद में 66 रनों की पारी खेली थी। जिससे इस मैच में इनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्राप्त हुआ।

RCB vs DC स्मृति मांधना का मास्टरक्लास

दिल्ली कैपिटल्स को हराने में मुख्य किरदार स्मृति मांधना का था। जिन्होंने 61 गेंदों में 96 रन की दमदार पारी खेली। जिसकी वजह से RCB ने इस मैच को 8 विकेट से जीतने में कामयाब हुई। स्मृति मांधना की शानदार पारी से उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।