टीम इंडिया के WTC के बाद मैचों का शेड्यूल | Upcoming Matches Of Team India 2023 in Hindi

टीम इंडिया के WTC के बाद मैचों का शेड्यूल | Upcoming Matches Of Team India 2023 in Hindi

भारत 11 जून को इंग्लैण्ड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में 209 रन से हार गया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही क्योंकि  भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर आउट हो गए।

विराट कोहली 49 रन के साथ भारत के लिए टॉप स्कोरर थे, उसके बाद अजिंक्य रहाणे थे जिन्होंने 46 रन बनाए। इस ट्रैविस हेड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं अब क्रिकेट फैन्स को आईपीएल ख़त्म होने और एक मात्र WTC मैच के उत्सुकता है कि भारत के अगले मैच कौन है और भारत किसके खिलाफ खेलने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आने वाले महीनों में भारतीय टीम के टाइम टेबल (Upcoming Matches Of Team India 2023 in Hindi) के बारे में जानेंगे। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं। 


टीम इंडिया 2023 के आगामी मैच

टीम इंडिया 2023 के आगामी मैच वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 2023

जून में भारतीय टीम कोई भी अन्तराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी। भारत की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज में जुलाई और अगस्त के दौरान टेस्ट मैच, वनडे मैच और टी20 मैच खेलेगी। इस दौरान 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी। 

जुलाई-अगस्त में

पहला टेस्ट - 12 जुलाई से 16 जुलाई

दूसरा टेस्ट - 20 जुलाई से 24 जुलाई


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 

पहला वनडे - 27 जुलाई

दूसरा वनडे - 29 जुलाई

तीसरा वनडे - 1 अगस्त

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 

पहला टी20 - 4 अगस्त

दूसरा टी20 - 6 अगस्त

तीसरा टी20 - 8 अगस्त

चौथा टी20 - 12 अगस्त

पांचवां टी20 - 13 अगस्त
 

भारत का आयरलैंड का दौरा 

वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के लिए उड़ान भरेगी। जहाँ पर टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलगी। 


भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 


पहला टी20-  18 अगस्त 


दूसरा टी20 - 20 अगस्त 


तीसरा टी20 -  23 अगस्त 

यह भी पढ़ें: 

भारत के मात्र 6 खिलाड़ी ही टेस्ट में खेल पाएं हैं 10, 000 गेंदे और लिए हैं 100 कैच


एशिया कप 2023 


आयरलैंड में टी20 सीरीज ख़त्म करने के बाद भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरेगी। गौरतलब ही कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2023 का एशिया कप खेला जाना है। यह लंबी सीरीज होगी क्योंकि इसमें सभी एशियाई देश हिस्सा लेंगे।