t20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जिसमें सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज

Most successful bowlers in the T20 World Cup: Top 10 wicket-takers

ICC T20 World Cup हमेशा से बल्लेबाजों का टूर्नामेंट माना जाता रहा है, लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने लगातार विकेट लेकर मैच में अपना दबदबा बनाकर रखा है। 2007 से लेकर अब तक, कई दिग्गज गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रचा है। 

आइए जानते हैं उन 10 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

 1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 50 विकेट

शाकिब अल हसन T20 World Cup इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 43 मैच खेले हैं जिसमें 50 विकेट लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं। 

Shakib Al Hasan most wicket taker in T20 World Cup history

 2. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 39 विकेट

पाकिस्तान के विस्फोटक अफरीदी सिर्फ बल्लेबाजी के लिए ही नहीं, बल्कि मैच-विनिंग लेग स्पिन के लिए भी मशहूर रहे। T20 World Cup में उन्होंने 34 मैच खेलते हुए 39 विकेट लिए हैं जिसमें इनका 11/4 बेस्ट है।

 3. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 38 विकेट

मलिंगा का एक्शन और यॉर्कर T20 क्रिकेट की पहचान बन गया। T20 World Cup में उन्होंने 31 परियों में 38 विकेट लिए हैं। जिसमें इनका 31/5 बेस्ट स्पेल है।

 

4. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 37 विकेट

 हसरंगा 19 मैचों में 37 विकेट लेकर हसरंगा टी20 वर्ल्ड कप में एक अलग ही पहचान बना लिए हैं। हसरंगा का 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लेकर बेस्ट स्पेल रहा है।

Wanindu hasranga shrilanka most wicket taker in T20 World Cup

5. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 37 विकेट

राशिद खान ने अफगानिस्तान को T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है,और टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज है।इन्होंने 23 मैचों में 37 विकेट लिए हैं।

6. एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) – 36 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की 2021 T20 World Cup जीत में अहम योगदान देने वाले एडम जम्पा ने 21 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। जिसमें 5/19 बेस्ट स्पेल है।

7. सईद अजमल (पाकिस्तान) – 36 विकेट

पाकिस्तान के सईद अजमल ने 23 मैचों में 36 विकेट लेकर पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज है,जिन्होंने शाहिद अफरीदी के बाद सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

8. अजंता मेंडिस (श्रीलंका) – 35 विकेट

मेंडिस को “मिस्ट्री स्पिनर” कहा जाता था। इन्होंने श्रीलंका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में 21 मैचों में 35 विकेट लिए हैं।

9. उमर गुल (पाकिस्तान) – 35 विकेट

उमर गुल को T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए 24 मैच में 35 विकेट लिए हैं।

10. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 32 विकेट

अश्विन अपनी चतुराई और क्रिकेटिंग दिमाग के लिए जाने जाते हैं। T20 World Cup में उन्होंने 24 मैचों में 32 विकेट लिए हैं।