ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में हारने वाली टीम

ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में हारने वाली टीम

ODI World Cup 2023: हर बार वर्ल्ड  कप फाइनल जीतना आसान नहीं होता है। कोई टीम सेमीफाइनल से पहले बाहर हो जाती है, तो कोई सेमीफाइनल में हार जाती है, तो कोई फाइनल में हार जाती है। जो टीम फाइनल जीतने के लिए प्रबल दावेदार होती है, वह फाइनल जीत जाती है। 

2023 का वर्ल्ड कप शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। इस वर्ल्‍ड कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही है। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड शामिल हैं।

आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा बार हारी है। 

8. वेस्ट इंडीज

वेस्ट इंडीज की टीम को वनडे इतिहास के सेमीफाइनल में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं होगी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने वनडे वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था। वेस्टइंडीज की टीम पहले संस्करण और दूसरे संस्करण का वनडे विश्व कप क्लाइव लॉयड की कप्तानी में जीता था।

7.श्रीलंका 

श्रीलंका की टीम को भी वनडे विश्व कप के इतिहास में चार बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने 1996 विश्व कप का फाइनल   पहली बार जीता था। इसके अलावा 2007 और 2011 के फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

6.ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वनडे विश्व कप का फाइनल जीता है जो किसी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987,1999, 2003, 2007,और 2015 का वनडे विश्व कप जीता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को 4 बार सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है।

5.साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने विश्व कप का सेमीफाइनल कभी नही जीत पाई। इसलिए इन्हें चोकर भी कहा जाता है। कई बार तो ऐसा हुआ है कि सेमीफाइनल में जीत के मुहाने पर होते हैं और जीता हुआ मैच भी हार जाते हैं।

4. भारत 

भारत ने पहला विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था और दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। वहीँ भारत को 5 बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

3.पाकिस्तान

पाकिस्तान ने पहला विश्व कप 1992 में इंग्लैंड को फाइनल में 22 रनो से हराकर जीता था। वहीं पाकिस्तान को विश्व कप में सेमीफाइनल में 7 बार हार का स्वाद चखना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: 

बिना जीवन दान पाए सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

2. इंग्लैंड 

इंग्लैंड ने विश्व कप में सेमीफाइनल में 7 बार हार का स्वाद चखा है। इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल 2019 में न्यूज़ीलैंड को हराकर जीता था। इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल इयोन मोर्गन की कप्तानी में जीता था।

1. न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड एक मात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल मुकाबले हारे हैं। दरअसल न्यूजीलैंड ने  8 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले हारे हैं। और आज तक कभी विश्व विजेता नही बन पाई है। हालांकि 2015 वर्ल्ड कप में टीम न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां पर उसे ऑस्ट्रेलिया से हार झेलना पड़ा इसके लिए 2019 में इंग्लैण्ड ने उसे फाइनल में हराया था।