क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं,जिन्हे कई जीवन दान मिला है और उन्होंने इस जीवनदान से कई शानदार पारियां खेली हैं और अपनी टीम को जिताया भी है। अक्सर बल्लेबाजों को जीवनदान मिलता है तभी जाकर वे अपना अर्धशतक या शतक पूरा कर पाते हैं। लेकिन ऐसे भी कई खिलाड़ी है जिन्होंने बिना जीवन दान पाए एक या दो नही बल्कि किसी ने 21 से ज्यादा तो किसी ने 40 से ज्यादा और किसी ने तो 50 शतक लगाए हैं।
आइए जानते हैं, कि वे कौन-कौन खिलाड़ी हैं जिन्होंने बिना जीवन दान पाए शतक लगाए है।
4- सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिन्हे क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है उन्होंने अपने 25 साल के क्रिकेट के करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं,जिसमे इन्होंने बिना जीवन दान पाए 17 लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं जिसमे इन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं,और 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 53.37 की औसत 15921 रन बनाए हैं। जिसमे 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है।
3.- रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। जिसमे इन्होंने बिना जीवन दान पाए 21 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग ने वनडे करियर 375 मैचों की 365 पारियों में 42.04 की औसत से 13704 रन बनाए हैं, जिसमें इनके 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं।
इन्होंने टेस्ट करियर में 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 पारियों में 13378 रन बनाए हैं। जिसमे 41 शतक 62 अर्धशतक शामिल हैं। T20 करियर में 17 मैचों की 16 पारियों में 28.64 की औसत से पोंटिंग ने 401 बनाए हैं।
2- एबी डिविलियर्स
साऊथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जिन्हे 360° के नाम से जाना जाता है। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 47 शतक लगाए हैं जिसमें 45 शतक बिना जीवन दान मिले ही लगाए हैं। अपने वनडे करियर में 228 मैचों 218 पारियों में 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए हैं जिसमे 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट करियर में 114 मैचों की 191 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमे 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। T20 करियर में 78 मैचों की 75 पारियों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए हैं, जिसमे 10 अर्धशतक शामिल हैं।
1- विराट कोहली
विराट कोहली अकेले ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने 50 से ज्यादा शतक बिना जीवन दान मिले ही लगाए हो। विराट कोहली ने बिना जीवन दान पाए 56 शतक लगाए हैं। इन्होंने वनडे में 275 मैचों की 265 पारियों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिसमे 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
ODI क्रिकेट में लगातार 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में मात्र 1 ही भारतीय बल्लेबाज शामिल
इसके अलावा क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप में यानी टेस्ट में 111 मैचों की 187 पारियों में 49.7 की औसत से उन्होंने 8676 रन बनाए हैं जिसमे 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। T20 करियर में 115 मैचों की 107 पारियों 52.04 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। जिसमे 37 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं।