PAK vs AUS TEST SERIES: टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेना बहुत बड़ी बात होती है। अभी तक केवल 8 गेंदबाज ही ऐसा कर पाएं हैं। इसमें हालिया नाम नाथन लियोन का जुड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पर्थ में 5 विकेट लेने के साथ नाथन लियोन ने 7 अन्य गेंदबाजों के साथ टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैसे तो नाथन लियोन ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है जिसे जानकार आप चौंक जाएंगे। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अपने टेस्ट करियर में कभी भी नहीं फेंकी है नो-बॉल
ऐसा देखा जाता है कि गेंदबाजों से कभी न कभी नो बॉल हो जाती है। चलो किसी मैच में न हो अगले मैच या साल भर में तो कभी न कभी कोई गेंदबाज नो बॉल तो करता ही है। लेकिन नाथन लियोन की महानता की दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इतने अनुशासित होके गेंदबाजी की कि कभी नो बॉल नहीं डाली है। यह एक रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि नाथन लियोन अपने टेस्ट करियर में कुल 31,608 गेंद फेंक चुके हैं और 500 विकेट झटक चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी अपने पांव को कभी भी बोलिंग क्रीज से बाहर नहीं रखा। ऐसा कारनामा करने वाले नाथन लियोन पहले गेंदबाज हैं। शायद ही उनका यह रिकॉर्ड कोई तोड़ पाए।
500 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने नाथन लियोन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाथन लियोन से पहले दो अन्य आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ ने 500 विकेट की यह उपलब्धि हासिल की है। अब लियोन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले में मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के साथ चौथे स्पिनर बन गए हैं।
लियोन को 123 टेस्ट मैचों में 500 विकेट मिले हैं। अभी जितने भी चार स्पिन गेंदबाज 500 विकेट के क्लब में हैं उन सबमे में लियोन ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 500 टेस्ट विकेटों की उपलब्धि तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 500 विकेट केवल 87 पारियों में हासिल किया। उनके 18 साल के करियर के दौरान कई बार उनका गेंदबाजी एक्शन सवालों के घेरे में आया, मुरलीधरन ने 133 मैचों में 67 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट हॉल के साथ 800 विकेट लिया है।
अपने डेब्यू के बाद से लियोन चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए केवल 7 टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएं हैं। अगस्त 2013 और जून 2023 के बीच लियोन ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए सभी 100 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। लेकिन उनका यह सिलसिला तब खत्म हो गया जब इस साल की शुरुआत में एशेज के दौरान उन्हें पिंडली में चोट लग गई। लियोन से पहले केवल 5 खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के लिए लगातार 100 टेस्ट खेले हैं।
यह भी पढ़ें:
SA के खिलाफ अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट लेकर 9 साल बाद भारत के लिए बनाया रोचक रिकॉर्ड
आपको बता दें कि नाथन लियोन का यह रिकॉर्ड इसलिए और ज्यादा रोचक बन जाता है क्योंकि वह पहले क्रिकेट नहीं खेला करते थे। पहले वह पिच क्यूरेटर थे लेकिन बाद उन्होंने अपने गेम पर मेहनत की और आज उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।