WPL में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों की लिस्ट, चौथा नाम…..

The Indian player with the most Player of the Match awards in the WPL.

इस समय महिलाओं का आईपीएल यानी WPL चल रहा है। अगर बात की जाए भारतीय महिलाओं के प्रदर्शन की तो कुल 6 ऐसी भारतीय महिलाएं हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को जिताया है और सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है।

इनमें सबसे पहला नाम हरमनप्रीत कौर का आता है जिन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। 

हरमनप्रीत कौर 

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने अब तक कुल मिलाकर 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है। 

2026 के सीजन में हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच खेला है और तीन मैचों में उन्होंने कुल मिलाकर 165 रन बनाए हैं जिसमें से उन्होंने दो अर्थशतक लगाए हैं। 

हरमनप्रीत कौर ने WPL में कुल मिलाकर 30 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 1032 रन बनाए हैं। वह WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 

उन्होंने अब तक WPL के इतिहास में 10 हाफ सेंचुरी लगाई है जिस में उन्होंने 128 चौके और 28 छक्के मारे हैं। 

शेफाली वर्मा 

शेफाली वर्मा दिल्ली कैपिटल की टीम से खेलती हैं। उन्होंने तीन बार दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।

 जहां हरमनप्रीत कौर ने 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है तो वही शेफाली वर्मा ने मात्र तीन बार ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। 

शेफाली वर्मा ने अब तक कुल 27 WPL मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 छक्के मारे हैं। WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने के लिस्ट में वह टॉप पर है। 

हरलीन देओल 

हरलीन देओल WPL में UP वॉरियर्स की तरफ से खेलती हैं। वह दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुकी है। 

WPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के लिए लिस्ट में हरलीन देओल तीसरे नंबर पर आती हैं।

रेणुका सिंह 

रेणुका सिंह आरसीबी की तरफ से खेलती है। वह एक तेज गेंदबाज है उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है और वह लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं। 

जेमिमा रॉड्रिगीज 

WPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम करने के लिए लिस्ट में पांचवा नाम जेमिमा रॉड्रिगीज का आता है। 

दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलते हुए जेमिमा रॉड्रिगीज ने कुल 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है। 

जेमिमा ने WPL में कुल 24 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन बार 50 का आंकड़ा पार किया है। इस दौरान उन्होंने 70 से ज्यादा चौके और 15 से ज्यादा छक्के मारे हैं। 

दीप्ति शर्मा 

इस लिस्ट में छठ नाम दीप्ति शर्मा का आता है। दीप्ति शर्मा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से भारतीय महिला टीम को कई बार जितवा चुकी हैं वहीं WPL में भी उन्होंने अपने टैलेंट से टीम को कई बार जिताया है।

हालांकि वह मात्र 2 बार ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम कर पाई हैं। सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने की लिस्ट में वह छठे नंबर पर आती है।