IPL, BBL, रणजी और वर्ल्ड कप—हर टूर्नामेंट में इतिहास: जानिए क्यों 2025 को क्रिकेट का गोल्डन ईयर कहा जाएगा

A cricket year that never happened before happened in the year 2025

साल 2025 को क्रिकेट के इतिहास में एक यादगार साल के तौर पर याद किया जाएगा क्योंकि इस साल ऐसी कई चीजें हुई जो पहली बार हुई। 2025 एक ऐसा साल रहा जब लंबा इंतज़ार खत्म हुआ, बदकिस्मती टूटी, और कभी न ट्रॉफी जीतने वाली टीमें आखिरकार सुर्खियों में आईं। आइए जानते हैं कि 2025 में कौन कौन सी चीजें पहली बार हुई। 

IPL में पहली बार ट्रॉफी जीतने का कारनामा 

2025 के सबसे ज़्यादा चर्चित पलों में से एक था रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का 18 साल बाद आखिरकार अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतना। एक ऐसी फ्रेंचाइज़ी जिसके जुनूनी फैंस और दिल तोड़ने वाली हार के लिए जानी जाती थी, लेकिन इस साल 2025 में RCB ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। 

बिग बैश में पहली बार ट्रॉफी जीतने का कारनामा 

IPL की तरह ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश में पुरुषों की टीम होबार्ट हरिकेंस ने 2025 में अपना पहला बिग बैश लीग (BBL) खिताब जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। 

इसी साल 2025 में ही होबार्ट हरिकेंस फ्रेंचाइज़ी की महिला टीम ने भी अपना पहला महिला बिग बैश लीग (WBBL) ट्रॉफी भी जीती। इससे 2025 तस्मानियाई क्रिकेट के लिए एक सुनहरा साल बन गया।

झारखंड का पहली बार सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीतना 

भारतीय घरेलू क्रिकेट में झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) जीती। लगभग 20 साल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में झारखंड ने कभी भी इस ट्रॉफी को नहीं जीता था। 

भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता 

2025 का साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सबसे बेहतरीन साल रहा। इस साल महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 वनडे वर्ल्ड कप में हराकर विश्व कप नाम किया।

2025 में पहली बार CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 

18 साल के IPL इतिहास में 5 बार IPL ट्रॉफी विजेता टीम CSK कभी भी पॉइंट्स टेबल के सबसे आखिरी पायदान पर कभी नहीं थी लेकिन 2025 में पहली बार हुआ कि CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। 

पहली बार केरल पहुंची रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 

2025 में पहली बार केरल रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा। इससे पहले केरल कभी भी रणजी ट्रॉफी का फाइनल नहीं खेला था। फाइनल मैच ड्रॉ रहा था लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ फाइनल का विजेता बना। 

कोहली का एक ODI सीरीज में 10 छक्के लगाना 

2025 में विराट कोहली वनडे में जबरदस्त फॉर्म में दिखे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 10 से ज्यादा छक्के जड़े। इससे पहले कभी भी कोहली एक ODI सीरीज में 10 छक्के नहीं मारे थे। 

साउथ अफ्रीका की महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में 

साउथ अफ्रीका की महिला टीम 2025 में भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची, जहां उसे भारतीय टीम ने हराया। 

साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती 

2025 में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने पहली बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती। 

जसप्रीत बुमराह का 2025 साल 

साल 2025 में ऐसा पहली बार हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए हो। जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलते हुए बुमराह ने 33 ओवर में 112 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले बुमराह ने 99 रन एक टेस्ट मैच की पारी में दिए थे। वो भी 2024-25 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न के मैदान में।