इंडियन प्रीमियर लीग ने कई सालों से क्रिकेट प्रेमियों को कई रोमांचक और यादगार पारियां देखने का अवसर दिया है। खासकर जब बात लक्ष्य का पीछा करने की होती है, तो दबाव में बल्लेबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन की असली परीक्षा होती है। ऐसे मौकों पर कुछ बल्लेबाजों ने अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं।
आइए नजर डालते हैं आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पर:
1. अभिषेक शर्मा – 141 vs पंजाब किंग्स (2025)
IPL इतिहास की ऐतिहासिक पारी अभिषेक शर्मा ने 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली। उन्होंने 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें इस सूची में शीर्ष पर भी पहुंचा दिया। अभिषेक शर्मा IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
2. मार्कस स्टोइनिस – 124 vs चेन्नई सुपर किंग्स (2024)
2024 में खेले गए एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में स्टोइनिस ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली। यह पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए । इस मैच में CSK ने लखनऊ के ओपनरों को जल्दी पवेलियन भेज दिया उस समय स्टोइनिस ने 124 की शतकीय पारी खेल कर अपने टीम को जीत के मंज़िल तक पहुंचाया ।
3. पॉल वाल्थाटी – 120 vs चेन्नई सुपर किंग्स (2011)
पॉल वल्थाटी एक भारतीय खिलाड़ी हैं। बहुत कम लोग इनको जानते होंगे लेकिन 2011 में शतकीय पारी खेल कर उस सीजन में अपना नाम बनाए थे। 2011 के शुरुआती सीज़न में पॉल वाल्थाटी का धमाका देखने को मिला, जब उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 120* रन बनाए। उस समय यह पारी काफी चौंकाने वाली थी, क्योंकि वाल्थाटी का नाम पहले बहुत कम सुना गया था।
4. वीरेंद्र सहवाग – 119 vs डेक्कन चार्जर्स (2011)
वीरेंद्र सहवाग की तूफानी बल्लेबाज़ी किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। जहां बल्लेबाज आते और चले जाते थे लेकिन सहवाग खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई।
5. संजू सैमसन – 119 vs पंजाब किंग्स (2021)
2021 में संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 119 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। हालांकि उनकी टीम वह मुकाबला जीत नहीं पाई लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। उस सीजन में संजू सैमसन ने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं।
6. शेन वॉटसन – 117 vs सनराइजर्स हैदराबाद (2018)
2018 के फाइनल में शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117* रनों की नाबाद पारी खेली। यह पारी खास थी क्योंकि यह खिताबी मुकाबला था, और वॉटसन की यह पारी चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार चैंपियन बनाने में निर्णायक रही। लेकिन फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में हर कोई शतक नहीं बना सकता। लेकिन उन्होंने संयम के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी की। इससे पता चलता है कि वाटसन एक बड़े मैच विजेता हैं।