इस समय कोरोनावायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर जारी है। क्या सेलिब्रिटी, क्या खिलाड़ी, क्या नेता, सभी अपने घरों में आम आदमी की तरह बैठें हैं। 21 दिन अभी और सबको घर में बैठना हैं।
इस दौरान सेलिब्रिटी और खिलाड़ी लोग इस खाली वक़्त में फैन्स से ट्विटर के जरिये गुफ्तगू कर रहें हैं। आपको बता दें कि ट्विटर पर #Ask का एक ट्रेंड चलता है जिसे यूज़ करके फैन्स अपने अपने स्टार से उन्हें टैग करते हुए प्रश्न कर सकते हैं।
शाहिद कपूर
इस दौरान बॉलीवुड के हीरो शाहिद कपूर और भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने ट्विटर पर हैशटैग करके फैन्स को जवाब दिया है। आइये इन दोनों सेलिब्रिटी के कुछ मजेदार जवाब जानते हैं।
शहीद कपूर से एक फैन्स ने वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के बीच चुनने के लिए शाहिद कपूर को बोला तो उन्होंने इस सवाल का जवाब बहुत ही मजेदार अंदाज में दिया।
Mummy or papa ? https://t.co/e7gNLFkzw2
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 24, 2020
उन्होंने इस सवाल के जवाब में मम्मी और पापा के बीच चुनने का ऑप्शन दे दिया है। शाहिद का यह जवाब बताता है कि उन्हें भी यह पता है कि धोनी और कोहली की भारतीय क्रिकेट में बहुत महत्ता है। इसलिए उन्होंने दोनों में न चुनकर उन्हें मम्मी और पापा की हैसियत पर रखा। शाहिद कपूर के इस जवाब को लोगों ने खूब पसंद किया।
श्रेयस अय्यर
वहीं जब श्रेयस अय्यर से एक फैन्स ने सवाल किया कि टीम में सबसे फनी खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने इसके जवाब में युजुवेंद्र चहल का नाम लिया। इसके बाद जब उनसे उनके रोल मॉडल के बारें में पूछा गया तो उन्होंने पहले सचिन, केविन पीटरसन, AB डिविलियर्स और विराट कोहली का नाम लिया। इसके बाद हालांकि उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिक्की पोंटिंग का नाम भी जोड़ा।
My role models are @sachin_rt, @KP24, @ABdeVilliers17, @ImRo45, @imVkohli https://t.co/hsPFcmUqdg
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 25, 2020
बाद में जब उनसे भारत का आल टाइम फेवरेट गेंदबाज़ के बारें में पूछा गया तो उन्होंने जहीर खान का नाम लिया। इसके अलावा उन्होंने अपना पसंदीदा महिला क्रिकेट खिलाड़ी जेमिम्याह रोदिग्रिज को बताया। अपने फेवरेट साउथ हीरो को पूछने पर उन्होंने प्रभास का नाम लिया।
All time favourite Indian bowler would be ... @ImZaheer https://t.co/03UUEaFQIS
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 25, 2020
.@JemiRodrigues - she’s fearless in her approach and believes in her abilities 🙌 https://t.co/n7bdml8iy9
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 25, 2020
श्रेयस अय्यर ने अपनी फेवरेट मूवी 'भाग मिल्खा भाग' को बताया। उन्होंने अपने फेवरेट टेनिस प्लेयर राफेल नडाल और रोजर फेडरर में रोजर फेडरर को चूना। इसके अलावा उन्होंने फेवरेट फुटबॉलर में मेसी की बजाय रोनाल्डो को चुना।
.@rogerfederer https://t.co/tlytmeFITY
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 25, 2020
Bhaag Milkha Bhaag. Loved it. https://t.co/90Cf9TAFGn
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 25, 2020
यह भी पढ़ें: यो-यो टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने विराट कोहली से बेहतर स्कोर बनाया है