ICC CHAMPIONS TROPHY से पहले भारतीय टीम की तीन वनडे मैचों की सीरीज का मुकाबला इंग्लैंड टीम से हो रहा है । इस सीरीज का पहला मैच नागपुर खेल गया । इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
टेस्ट डेब्यू: 4 विकेट
इनका टेस्ट डेब्यू 22 नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में हुआ था जहां पर उन्होंने बॉलिंग करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। इन्होंने भारत के लिए 2 मैचों की 3 पारी में चार विकेट लिए हैं।जिनमें इनका 4/48 बेस्ट स्पेल रहा है।
T20I डेब्यू: 3 विकेट
इनका T20I डेब्यू 31 जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में हुआ था । जहां पर इन्होंने शिवम् दुबे के सर पर चोट लग जाने के बाद सब्सिट्यूट के तौर पर बॉलिंग करने आए थे । उसमें इन्होंने बॉलिंग करते हुए 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
ODI डेब्यू: 3 विकेट
इनका एकदिवसीय मैच डेब्यू 6 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में हुआ । जहां पर इन्होंने 10 ओवर में 53 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। अब इतिहास में उनका नाम सभी प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज के रूप में दर्ज होग गया है।
हर्षित राणा के नाम एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ ।
हर्षित राणा ने मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन फ्लिप साल्ट ने उनके तीसरे ओवर में 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 26 रन दे दिए। इसी के साथ वह डेब्यू मैच में ही एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर ही ये खराब रिकॉर्ड बना दिया है। लेकिन इसके बाद इन्होंने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
इनके बारे में और अधिक जानकारी
हर्षित राणा IPL में कोलकाता के लिए खेलते नजर आते हैं।इनका IPL डेब्यू 2022 में दिल्ली के खिलाफ हुआ था । कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2025 4 करोड़ में रिटेन किया है। वह IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन की वजह से उन्हें आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला है। इन्होंने 20 IPL मैचों की 19 पारी में गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट लिए हैं।जिसमें उनका 3/24 बेस्ट रहा है ।