वनडे इतिहास में 30 ओवर के अन्दर सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

वनडे में 30 ओवर के अंदर सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

वनडे मुकाबलों में सबको 50 ओवरों तक खेलना होता है। इसलिए कोई भी बल्लेबाज जल्दबाजी में खेल कर आउट नही होना चाहता है लेकिन कुछ बल्लेबाजों को तेजी से खेलना अच्छा लगता है। कोई जल्दी जल्दी में अर्धशतक और शतक पूरा करता है, तो कोई पवेलियन का रास्ता जल्दी नापता है।

आज हम उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जो एक ओवर से लेकर 30 ओवर के बीच में ही अपना शतक पूरा कर लिए है। और जानेंगे कि ऐसा सबसे ज्यादा किस बल्लेबाज ने किया है।

1. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1 से 30 ओवर के बीच में 8 शतक लगाए हैं। इन्होंने तीनों फार्मेट में मिलाकर कुल 42 शतक लगाए हैं, और 99 अर्धशतक भी लगाए हैं और कुल 21,032 रन बनाए हैं।

2. जेसन रॉय

जेसन रॉय ने कुल 12 शतक लगाए हैं वनडे में जिसमे इन्होंने 1 से 30 के बीच में 8 शतक लगाए हैं। और  यही नहीं 30 ओवर के अन्दर इन्होने 21 अर्धशतक भी लगाये हैं। वनडे में इनके 4271 रन है।

3. वीरेंद्र सहवाग
 

भारत के पूर्व ओपनर जो आते ही चौके छक्के से खाता खोलते थे। इन्होंने 1 से 30 ओवर के बीच में 7 शतक लगाए हैं। इन्होने अपने इंटरनेशनल करियर में 38 शतक लगाए हैं। 23 टेस्ट शतक के साथ टेस्ट में 32 अर्धशतक और 15 वनडे शतक के साथ 38 अर्धशतक भी इन्होने वनडे में लगाये हैं। इनके तीनों फार्मेट में कुल मिलाकर 17253 रन है।

4. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने 1 से 30 ओवर के बीच कुल 7 बार 100 का आंकड़ा पूरा किया है। इन्होंने अपने करियर के तीनों फार्मेट में 42 शतक लगाए हैं और कुल फ़ॉर्मेट में इन्ह्के 105 अर्धशतक (टेस्ट, वनडे,T20) हैं। तीनों फार्मेट में मिलाकर गेल ने 19,594 रन जड़े है।

5.क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज डी कॉक ने 1 से 30 ओवर के बीच में 7 शतक लगाए हैं। तीनों फार्मेट में इनके 24 शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं। तीनों फार्मेट में मिलाकर इन्होने 11,599 रन बनाए हैं

6. जॉनी बेयरस्टो 

इंग्लैण्ड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 1 से 30 ओवर के बीच अब तक कुल 6 शतक और कुल 23 शतक (टेस्ट, वनडे) लगाए हैं। इसके अलावा इन्होने तीनों फार्मेट में 41 अर्धशतक भी जड़े हैं।

7.रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 1 से 30 ओवर के बीच में 5 शतक लगाए हैं । इन्होंने तीनों फार्मेट में 44 शतक और 95 अर्धशतक लगाए हैं और कुल 17452 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 

ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में हारने वाली टीम

8. एडम गिलक्रिस्ट 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 1 से 30 ओवर के बीच में 5 शतक लगाए हैं। इन्होंने वनडे और टेस्ट मैच में कुल 33 शतक लगाए हैं और कुल 81अर्धशतक जड़े हैं।

9. डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 1 से 30 ओवर के बीच में अब तक 4 शतक लगाए हैं। इन्होंने तीनों फार्मेट में कुल 46 शतक और  87 अर्धशतक जड़े हैं। और तीनों फार्मेट में इनके नाम कुल 17,517 रन हैं।

10. विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विराट द रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने 1 से 30 ओवर के बीच 4 शतक लगाए जोकि बिना ओपनिंग करते हुए हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली के वनडे में 46 शतक और  65 अर्धशतक है । जबकि टेस्ट में 29 शतक और 29 अर्धशतक हैं। और  T 20 में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं।