2025 में क्रिकेट में बने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स, जिनमें भारत का रहा है जलवा

2025 में क्रिकेट में बने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स, जिनमें भारत का रहा है जलवा

क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। कोई खिलाड़ी किसी रिकॉर्ड को बनाता है तो कोई उसे तोड़ता है और कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनते हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल लगता है। आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने 2025 में कौन कौन से नए रिकॉर्ड को बनाया है। 

1. वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा चेज 

कर्नाकट की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में 412 रनों को सफलतापूर्वक चेज करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इस मैच की दोनों परियों को मिलाकर 825 रन बने। इस मैच में झारखंड की टीम ने कप्तान ईशान किशन की शतकीय पारी (125) की बदौलत 412 रन बनाए। कर्नाकट की टीम से देवदत्त पडिक्कल की 147 रनों शतकीय पारी,मयंक अग्रवाल 54,और अभिनव मनोहर की अर्धशतकीय पारी से 47.3 ओवर में सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया।

2. दीप्ति शर्मा का दोहरा रिकॉर्ड 

ICC woman cricket World Cup 2025 भारतीय woman टीम ने जीता। यह हर एक क्रिकेट प्रेमी को मालूम होगा लेकिन इसमें खास योगदान दीप्ति शर्मा का रहा। दीप्ति शर्मा ने एक ही वर्ल्ड कप में 200+ रन और 20+ विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बनी। 

https://kreedafacts.com/post/ipl-bbl-ranji-trophy-and-world-cup-history-in-every-tournament-find-out-why-2025-will-be-called-the-golden-year-of-cricket

3. जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच

जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में वर्तमान में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। सचिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट दूसरे खिलाड़ी हैं। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 162 मैचों की 296 परियों में 13777 रन बनाए हैं जिसमें इन्होंने 213 कैच पकड़े हैं। यह किसी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पड़कने का रिकॉर्ड है।

4. विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 14000 रन 

रिकॉर्ड की बात हो और उसमें विराट कोहली की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। वनडे क्रिकेट में सबसे विराट कोहली सारे रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। वनडे में कोहली 14000 रन मात्र 287 इनिंग्स में बनाए, जो सचिन तेंदुलकर 350 और कुमार संगकारा ने 378 इनिंग्स में बनाए थे।

5. IPL 2025 रिकॉर्ड तोड़ सीजन

IPL 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खिला रहा है। खास RCB फैन के लिए क्योंकि RCB ने 18 साल बाद ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस सीजन छक्कों की बारिश हुई क्योंकि इस सीजन में कुल 1296 छक्के लगे हैं जो और सीजन से ज्यादा है। इसके पहले 2024 के सीजन में 1260 छक्के लगे थे और 2025 के सीजन में 26381 रन बने जो एक रिकॉर्ड है।

6.फिन एलेन की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी

न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज फिन एलेन ने MLC (मेजर लीग क्रिकेट) में 51 गेंद में 151 रन बनाए थे जिसमें 19 छक्के शामिल थे जो अभी तक किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज 150+ स्कोर और छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने।

7. लिस्ट A क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने 24 दिसम्बर को अरूणांचल प्रदेश के खिलाफ 6 विकेट खोकर 574 रन बनाए। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी 190, आयुष लोहारुका 116 और एस गनी 128 रन की मदद से 574 रन बनाए थे। बिहार ने अरूणांचल प्रदेश को 177 रनों पर सिमटा दिया। जिससे बिहार ने इस मैच को 397 रनों से इस मैच को जीत लिया। यह भी एक रिकॉर्ड। 574 रन का स्कोर खड़ा करके बिहार ने लिस्ट A क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर स्थापित किया। 

8.अर्शदीप सिंह का अनचाहा रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 72 मैचों की 71 इनिंग्स में 110 विकेट लिए हैं जो भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज उन्हें बनाता हैं लेकिन 2025 में जो रिकॉर्ड इन्होंने अपने नाम किया है वह आश्चर्यचकित करता है। अर्शदीप ने एक ओवर 7 वाइड और 6 गेंद की जगह 13 गेंद डाली थी जो कि किसी गेंदबाज द्वारा फेंका गया सबसे लंबा ओवर है।