इंडियन सिविल सर्विसेज (IAS) परीक्षा पास करना एक प्रतियोगी परीक्षार्थी का सपना होता है। बहुत सारे लोग इस परीक्षा को पास करने का सपना देखते हैं। लेकिन IAS बनना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए बहुत बड़े त्याग और कठिन मेहनत की जरुरत होती है। अक्सर जो भी IAS बनता है वह अन्य तैयारी करने वाले लोगों के प्रेरणा बनता है।
ऐसा देखा गया है कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोग भी भारत की सबसे बड़ी परीक्षा पास करके IAS बनते हैं जोकि बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के IAS बनने के सफ़र के बारे में बताएँगे जिसने अपने कठिन परिश्रम और त्याग से इस परीक्षा को पास किया और लोगों के लिय प्रेरणा की स्त्रोत बनी।
निधि सिवाच: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर IAS परीक्षा की तैयारी की (inspiring stories of IAS officer cracking UPSC exam in Hindi 2022 Nidhi Siwach)
Who is Nidhi Siwach
हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली निधि सिवाच उन हज़ारों प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों के लिए प्रेरणा है जो नौकरी के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। निधि सिवाच ने अपनी नौकरी को छोड़कर दो सालों तक सिविल सर्विसेज की तैयारी की और IAS बनकर दिखाया। निधि ने अपनी 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग करने की ठानी। चूँकि वह पढ़ने में होनहार थी तो इसलिए उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री अच्छे नम्बरों से पायी।
हैदराबाद में 2 साल तक की नौकरी
मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद निधि की हैदराबाद की एक कंपनी में नौकरी लग गयी। वह इसके बाद गुरुग्राम से हैदराबाद नौकरी करने चली गयी। हैदराबाद में वह दो साल तक नौकरी करती रही। इस दौरान उन्हें लगने लगा था कि वह नौकरी के लिए नहीं बनी है तब उन्होंने ठाना कि उन्हें IAS अफसर बनना है। इसलिए उन्होने इस अच्छी खासी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
UPSC परीक्षा में दो बार हुई फेल, तीसरी बार हुई पास
जब निधि ने UPSC की परीक्षा क्रैक करने की सोची तो उन्होंने दो बार परीक्षा दी लेकिन इन दोनों बार वह सफल नहीं हो पायी। दो बार परीक्षा न पास कर पाने पर उनके ऊपर दबाव आने लगा।
NIDHI Siwach (Photo; Google)
परिवार वालों का शादी के लिए दबाव
चूँकि निधि इंजीनियरिंग करने के बाद दो साल जॉब और दो साल UPSC की परीक्षा दे चुकी थी इसलिए घरवाले उनकी उम्र को देखते हुए उन पर शादी का दबाव डालने लगे। घर वालों ने उनके सामने शर्त रख दी कि अगर तीसरी बार वह परीक्षा नहीं पास कर पायी तो उनकी शादी करा दी जायेगी। निधि ने परिवार की इस शर्त को मान लिया और जी जान से पढाई में जुट गयी। उन्होंने ठान लिया था कि इस बार परीक्षा को पास करके दिखाना है।
खुद को 6 महीने कमरे में कर लिया बंद
घरवालो की शर्त को मानने के बाद निधि ने परीक्षा कीतैयारी विधिवत तरीके से करने के लिए खुद को 6 महीने तक कमरे में बदन कर लिया। इस दौरान वह हमेशा पढाई करती रहती। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से भी बातचीत करना बंद कर दिया। वह समय न बर्बाद हो इसके लिए घर से भी बाहर नहीं निकलती थी।
दुनिया के 40 रोचक तथ्य, जानकार बढ़ जायेगा आपका ब्लड प्रेशर , यकीन न हो तो पढ़िए
बिना कोचिंग पास की UPSC की परीक्षा
निधि सिवाच की IAS बनने के पीछे रोचक तथ्य यह है कि उन्होंने बिना कोचिंग के तीसरे अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा की। और जब रिजल्ट आया तो उनकी रैंक 83वीं थी। इस तरह से निधि सिवाच ने बिना किसी कोचिंग के छह महीने तक कमरे में बंद रहके UPSC की परीक्षा पास की और अपना IAS बनने का सपना पूरा किया।