अब इस क्रिकेटर पर बनेगी फिल्म, यह हीरोइन होगी फिल्म की 'हीरो'

महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक को तो लगभग सभी ने देखा होगा। अब एक और क्रिकेटर पर बायोपिक बनने जा रही है।

महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक को तो लगभग सभी ने देखा होगा। अब एक और क्रिकेटर पर बायोपिक बनने जा रही है। इस क्रिकेटर की भी भारतीय क्रिकेट धोनी से कम अहमियत नहीं है। अगर धोनी लीजेंड है तो यह खिलाड़ी भी लीजेंड है। 

आपको बता दें कि जिस क्रिकेटर पर फिल्म बन रही है उनका नाम मिताली राज है। मिताली के नाम से लगभग सभी रूबरू होंगे। लड़कियां अगर क्रिकेट खेलना शुरू करती है तो मिताली को आदर्श मानकर खेलती है। अब फिल्म के जरिये मिताली राज की ज़िन्दगी के बारें में बताया जायेगा। 

कौन निभाएगा मिताली का किरदार 

यह कन्फर्म हो चुका है कि मिताली राज पर बनने वाली फिल्म में मिताली तापसी पन्नू मिताली का किरदार निभाएंगी। इस बात की घोषणा मिताली के जन्मदिन 3 दिसंबर को हुई। यह मिताली राज के 37 वां जन्मदिन था। 'बेबी' और 'पिंक' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी तापसी के लिए मिताली का किरदार निभाना आसान नहीं होगा। तापसी की अभी हाल में 'सांड की आँख' नाम से फिल्म आयी है। 

 

कौन होगा निर्देशक? 

इस फिल्म को 'रईस' जैसी फिल्म बनाने वाले राहुल ढोलकिया डायरेक्ट करेंगे। राहुल ढोलकिया के लिए मिताली राज की ज़िन्दगी को 2 घंटे के लिए पर्दे पर उतारना आसान नहीं होगा। यह उनके लिए बहुत ही चैलेंजिंग काम होने वाला है क्योकि फिल्म रईस भी उतना अच्छा चल नहीं पायी जितना लोग शाहरुख़ खान की फिल्मों को लेकर उम्मीद करते हैं। 

क्या होगा फिल्म का नाम 


जैसा कि घोषणा हुई है उसके अनुसार फिल्म का नाम 'शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) होगा। वहीं तापसी ने फिल्म के लिए तैयारी पर कहा कि वह "कवर ड्राइव"  सीखना  चाहती है।  

मिताली राज टेस्ट और वनडे (एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय) में भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हैं। 2005 में और फिर 2017 में एक से अधिक ICC ODI विश्व कप फाइनल में भारत की कप्तानी करने वाली पहली क्रिकेटर बनकर उन्होंने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। मिताली राज को अक्सर उनके प्रशंसकों द्वारा 'भारतीय महिला क्रिकेट की लेडी तेंदुलकर' कहा जाता है।