2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों का टाइमटेबल,, व्यस्त रहेगी टीम इंडिया

2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों का टाइमटेबल | Team India's cricket schedule in 2022 in Hindi " india upcoming match

Cricket Schedule 2022 India

भारतीय क्रिकेट टीम अन्य देशों की क्रिकेट टीम के मुकाबलें ज्यादा व्यस्त रहती है। हर साल टीम इंडिया घर पर विदेशी देशों को अपने घर में खिलाती है और विदेश में भी खेलने जाती है। भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलती है। इस साल 2022 में भी भारतीय टीम बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। आइये जानते हैं कि भारतीय टीम 2022 में कब, किससे और कितने मैच खेलेगी। 

2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों का टाइमटेबल | Team India's cricket schedule in 2022 in Hindi

जिस तरह से भारतीय टीम के लिए 2021 बढ़िया रहा उसी तरह से उम्मीद की जा रही है भारतीय टीम का 2022 का  साल भी अच्छा रहेगा। इस साल भी भारतीय टीम कई सारी सीरीज और मैचों को खेलेगी। सबसे अच्छी खबर यह है कि 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 2022 में बहुत सारे वनडे मैच भी खेले जाएंगे। इस इस साल टीम इंडिया सभी फ़ॉर्मेट में कुल मिलाकर लगभग 50 मैच खेलेगी।

वर्तमान में भारतीय टीम के टाइमटेबल को देखते हुए लग रहा है कि इस साल टीम इंडिया लगभग 20 से ज्यादा वनडे मैच खेल जायेगी। इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप भी देखने को मिलेगा। इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के खिताब की कैसे रक्षा करती है। 

2022 की शुरुआत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से किया है। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन एकदिवसीय मैच भी साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी। 

2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का फुल शेड्यूल |  India Cricket Team Full Schedule 2022 in Hindi 

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 

3 जनवरी से 7 जनवरी: सीरीज का  दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग

11 जनवरी से 15 जनवरी: सीरीज का तीसरा टेस्ट, केप टाउन

19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ली

21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ली

23 जनवरी: तीसरा वनडे, केप टाउन

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद वेस्टइंडीज फरवरी में 3 वनडे मैच  और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। 

फ़रवरी 2022 में भारतीय टीम का शेड्यूल 

वेस्टइंडीज का भारत दौरा  (India vs West Indies matches in 2022 Details)

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर

12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता

15 फरवरी: पहला टी20, कटक

18 फरवरी: दूसरा टी20, विशाखापत्तनम

20 फरवरी: तीसरा टी20, त्रिवेंद्रम

फ़रवरी 2022 और मार्च 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल

वेस्टइंडीज सीरीज के ख़त्म होने के तुरंत बाद पड़ोसी देश श्रीलंका फरवरी-मार्च में दो टेस्ट और तीन टी 20 मैच खेलने के भारत आएगा।

यह भी पढ़ें: वनडे में जो और कोई कप्तान नहीं कर पाया, उसे विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में करके दिखाया

READ THESE AS WELL: Australia tour of India 2022 schedule, India cricket team captain 2021, India schedule 2022, India ka match kab hai 2021, Indian cricket team captain, India tour of Bangladesh 2022 

श्रीलंका का भारत दौरा (Sri Lanka vs India matches time table in 2022)

25-29 फरवरी: पहला टेस्ट, बेंगलुरु

5-9 मार्च: दूसरा टेस्ट, मोहाली

13 मार्च: पहला टी20, मोहाली

15 मार्च: दूसरा टी20, धर्मशाला

18 मार्च: तीसरा टी20, लखनऊ


श्रीलंका सीरीज के ख़त्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन मार्च के अंत या अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा। आईपीएल मई के अंत तक ख़त्म होगा। इस बार का आईपीएल रोमांचक होगा क्योंकि इस बार के आईपीएल में 10 टीमें होंगी। आईपीएल के 14वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा। 

मार्च 2022 -मई 2022: आईपीएल का 14वां सीजन 

इस बार के आईपीएल में 74 मैच खेले जायेंगे। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि 10 टीमो के बीच ये सारे मैच किस तरह से होंगे। क्या 5-5 टीमें दो ग्रुप में बटेंगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक बात की गारंटी है कि इस बार का आईपीएल सबसे अलग होगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कोरोना का कहर कुछ कम होगा और आईपीएल 2022 को भारत में ही आयोजित किया जायेगा। ऐसे उम्मीदें है कि दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी।

आईपीएल ख़त्म होने के बाद  जून में दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की T20I सीरीज खेलने के लिए भारत आयेगा। चूँकि भारत शुरुआती 2022 में सिर्फ वनडे और टेस्ट सीरीज ही खेलेगा तो टी20 सीरीज खेलने के साउथ भारत आयेगी। इस सीरीज में 5 टी20 मैच होंगे। 

जून 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल 

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (South Africa vs India matches in 2022 time table in Hindi

9 जून: पहला टी20, चेन्नई

12 जून: दूसरा टी20, बेंगलुरु

14 जून: तीसरा टी20, नागपुर

17 जून: चौथा टी20, राजकोट

19 जून: पांचवां टी20, दिल्ली

साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम इंग्लैण्ड की मेहमान बनेगी। चूँकि पिछले साल भारतीय टीम यहाँ पर केवल टेस्ट मैच ही खेल पायी थी इसलिए इस साल भारतीय टीम इंग्लैण्ड के खिलाफ तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैच होगी। इसके अलावा पिछले साल जो पांचवां टेस्ट रद्द हो गया था उसे इस साल खेला जायेगा। इस टेस्ट के साथ टेस्ट सीरीज का रिजल्ट निकलेगा। 

जुलाई 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल 

भारत का इंग्लैंड दौरा ( England vs India matches in 2022 time table in Hindi)

1 जुलाई: पिछले साल सीरीज का बचा हुआ पांचवां टेस्ट, बर्मिंघम

7 जुलाई: पहला टी20, साउथेम्प्टन

9 जुलाई: दूसरा टी20, बर्मिंघम

10 जुलाई: तीसरा टी20, नॉटिंघम

12 जुलाई: पहला वनडे, लंदन

14 जुलाई: दूसरा वनडे, लंदन

17 जुलाई: तीसरा वनडे, मैनचेस्टर

यह भी पढ़ें: 

बॉलीवुड ने क्रिकेट पर बनायीं हैं 10 बेहतरीन फ़िल्में, देखें ट्रेलर

इंग्लैण्ड से खेलकर आने के बाद भारतीय टीम 2022 में सितंबर 20 ओवर के फ़ॉर्मेट में एशिया कप भी खेला खेलेगा।

सितंबर 2022: 

श्रीलंका में टी20 एशिया कप 2022 का शेड्यूल 

सितंबर 2022 से नवंबर 2022 में भारतीय टीम का टाइम टेबल

इसके बाद  ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आयेगी। इस सीरीज में  चार टेस्ट और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे। यह सीरीज 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगी। टी20 मैचों से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी होगी। 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

सीरीज में चार टेस्ट और तीन टी20 मैच होंगे।

इस सीरीज में अभी तक मैच कब से कब और किस जगह खेले जायेंगे अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।

ऑस्ट्रेलिया फिर इसके बाद अपने घर पर लौटेगी और टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी। 

16 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup 2022 schedule)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

टी20 वर्ल्ड कप ख़त्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए पड़ोसी देश बांग्लादेश जायेगी। 

बांग्लादेश का भारत दौरा (2022 India vs Bangladesh matches time table)

दो टेस्ट, तीन वनडे

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज की तारीखों और वेन्यु की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

बांग्लादेश से सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका की दुबारा इस साल मेजबानी करेगी। दिसंबर में श्रीलंका 5 एकदिवसीय मैच खेलने के लिए 2022 में दूसरी बार भारत आयेगी।

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली के बारे में कुछ Unkown Facts, जानकार चौंक जायेंगे आप

दिसंबर 2022 में 

श्रीलंका का भारत दौरा

पांच वनडे

हालांकि यह सीरीज भारत में खेली जायेगी लेकिन अभी तक इसकी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।